
Patrika
इंदौर. स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार और नशे के अड्डे पर क्राइम ब्रांच और पलासिया पुलिस ने बुधवार की रात को छापामार कार्रवाई की है। बड़ी संख्या में युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। नशे का सामान भी बरामद हुआ है।मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संचालक और उसके बेटे से पूछताछ की है।
सेंटर पर 6 युवतियां और बाकी युवक
क्राइम ब्रांच टीआइ डीएस भदौरिया और पलासिया टीआइ संजय सिंह बैस की टीम ने गीताभवन चौराहे स्थित बालाजी हाइट्स बिल्डिंग के चौथे माले में संचालित हो रहे हेलो स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है। टीआइ भदौरिया ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार संचालित हो रहा था। संचालक सुनील कुमार गुप्ता 42 निवासी ग्वालियर सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सेंटर पर 6 युवतियां और बाकी युवक थे।
विगत पांच साल से स्पा सेंटर संचालित
क्राइम ब्रांच टीआइ डीएस भदौरिया ने बताया कि तलाशी के दौरान प्रतिबंधित हुक्का, आपत्तिजनक वस्तुएं व अन्य सामान बरामद हुआ है। कार्रवाई के दौरान पकड़ाए युवकों ने अपना नाम जावेद, अमन, विकास, तुषार, मनोज, बेजनाथ्र अभिनव, कुशाल, गणपत, रजत, आशीष, संतोष बताया है। वहीं संचालक सुनील के बेटे से पूछताछ जारी है। सुनील ने बताया कि वह विगत पांच साल से स्पा सेंटर संचालित कर रहा है।
Published on:
15 Sept 2022 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
