31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट का विरोध, लोगों ने कपड़े जमा करते हुए कहा- इनका मानसिक कचरा खत्म होना जरुरी

इंदौर में रणवीर सिंह के खिलाफ शहर की सड़कों से कचरा उठाने के बाद अब मानसिक कचरे को भी खत्म करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
News

रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट का विरोध, लोगों ने कपड़े जमा करते हुए कहा- इनका मानसिक कचरा खत्म होना जरुरी

इंदौर. न्यूड फोटो शूट को लेकर देशभर में विरोध और ट्रोलिंग का सामना कर रहे एक्टर रणवीर सिंह का विरोध मध्य प्रदेश में भी शुरु हो गया है। प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में रणवीर सिंह के खिलाफ शहर की सड़कों से कचरा उठाने के बाद अब मानसिक कचरे को भी खत्म करने की कवायद शुरू कर दी गई है। शहर के आर्दश मार्ग पर स्थित नेकी की दीवार के पास रणवीर सिंह के लिए कपड़े इकट्ठे करते हुए शहरवासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है।


दरअसल, कुछ समाजसेवियों ने इस मुहिम को शहर के इस इलाके में शुरू किया है। विरोध में आए लोगों का कहना है कि, रणवीर सिंह को यूथ आइकॉन माना जाता है। ये एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें यूथ फॉलो करता है। इस तरह के फोटो शूट सस्ती लोकप्रियता को दर्शाता है। इसी वजह से देशबर में उनके खिलाफ गुस्सा है। रणवीर सिंह ने जिस प्रकार से फोटो शूट करवाया है, उसका पूरा देश विरोध कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी रणवीर सिंह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर में भी रणवीर सिंह के लिए कपड़े इकठ्ठा करके विरोध किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के कई कलेक्टर्स-एसपी पर गिरेगी गाज, बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी में शिवराज, बुलाई अहम बैठक


युवाओं पर इसका क्या असर पड़ेगा ?

विरोध प्रद्रशन में मुख्य रूप से जुड़ी समाज सेवी संस्था का कहना है कि, सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए रणवीर सिंह को बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। नीरज याग्निक समाजसेवी ने कहा कि, यूथ आइकान है रणवीर सिंह। उन्हें युवाओं की बड़ी जमात फॉलो करती है, लेकिन उन्हें इस तरह का अभद्र फोटोशूट कराने से पहले सोचना चाहिए था कि, उनकी इस हरकत से युवाओं पर क्या असर पड़ेगा। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि, लोगों का सहयोग मिलेगा और इस प्रकार की नग्नता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो