19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : प्रदेश सरकार की अर्थी निकाली, पुलिस से हुई हाथापाई, अब कॉलेज पर जड़ा ताला

धरने-प्रदर्शन पर सुनवाई नहीं होने से नाराज एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को कमलनाथ सरकार की शवयात्रा निकालने की कोशिश की।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jun 22, 2019

protest

VIDEO : प्रदेश सरकार की अर्थी निकाली, पुलिस से हुई हाथापाई, अब कॉलेज पर जड़ा ताला

इंदौर. धरने-प्रदर्शन पर सुनवाई नहीं होने से नाराज एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को कमलनाथ सरकार की शवयात्रा निकालने की कोशिश की। पुलिस ने बलपूर्वक अर्थी छीन ली। विरोध में छात्रों ने सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। शनिवार को छात्रों ने कॉलेज पर ताला लगा दिया। शिक्षा के निजीकरण का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ और कृषि मंत्री सचिन यादव के खिलाफ नाराजगी दिखाई। छात्रों का ये आंदोलन पूरे प्रदेश में 12 जून से चल रहा है।

सरकारी कॉलेजों से बीएससी एग्रीकल्चर करने वाले छात्रों की नाराजगी की मुख्य वजह निजी यूनिवर्सिटी व कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर करने वालों को भी पहली काउंसलिंग से पीजी में एडमिशन का मौका देना है। प्रदेशभर के एग्रीकल्चर छात्र इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। शुक्रवार शाम छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के बाहर अर्थी तैयार कर जमकर नारेबाजी की। रैली के रूप में रीगल तिराहे की ओर बढ़े। रेड चर्च से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए छात्रों से अर्थी छीन ली। इस पर छात्र भडक़ गए और सडक़ पर ही बैठ गए। कॉलेज के एलुमनी ने आकर छात्रों को समझाया और हंगामा शांत कराया।

सीएसपी को दिया ज्ञापन

घटनाक्रम के बाद छात्रों ने सीएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि एक छात्रा के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की, जिसमें वह गंभीर घायल हुई है। इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।