26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा में क्रूज पर ऐश करते मिला पिता-बहन का हत्यारा, पढ़ें पूरी खबर

8 नवंबर को पिता और बहन को मौत के घाट उतारकर भागा युवक गोवा में क्रूज पर पिता के पैसों से ऐश करते हुए पकड़ाया...

2 min read
Google source verification
indore_killer.jpg

इंदौर में 8 नवंबर को पिता और बहन की हत्या कर फरार हुआ साइको किलर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने डबल मर्डर को अंजाम देने वाले साइको किलर बेटे को गोवा में ऐश की जिंदगी करते हुए पकड़ा है और अपने साथ इंदौर लेकर आई है। आरोपी पिता और बहन को मौत के घाट उतारने के बाद गोवा भाग गया था जहां पिता के पैसों पर ऐश की जिंदगी बिता रहा था। मृतक पिता बैंक के रिटायर्ड ऑफिसर थे जो अपनी एक बेटी और आरोपी बेटे के साथ इंदौर के संयोगिता गंज थाना इलाके में रहते थे।

क्रूज पर ऐश करते मिला साइको किलर
पिता और बहन की हत्या करने के बाद आरोपी पुल्कित फरार हो गया था जिसकी पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी जांच के दौरान मिले थे जिनके जरिए पुलिस आरोपी का सुराग जुटा रही थी इसी बीच पुलिस को आरोपी के गोवा में होने की सूचना मिली। जिस पर इंदौर पुलिस गोवा पहुंची तो वहां एक क्रूज पर आरोपी पुल्कित पिता के पैसों पर ऐश की जिंदगी बिताते हुए मिला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि शादी न कराए जाने से नाराज होकर आरोपी ने पिता व बहन की बेरहमी से हत्या की थी।


यह भी पढ़ें- 41 साल के प्रेमी और 15 साल की प्रेमिका की लव स्टोरी का खौफनाक अंत, पढ़े पूरी खबर

घर में मिली थी पिता-बेटी की लाश
बता दें कि इंदौर के संयोगितागंज थाना इलाके में रहने वाले बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी कमल किशोर उम्र करीब 75 साल व उनकी बेटी रमा उम्र करीब 42 साल के शव खून से लथपथ हालत में 8 नवंबर की शाम उनके ही घर से बरामद हुए थे। तब मृतक कमल किशोर की छोटी बेटी ने बताया था कि वो दो दिन से लगातार पिता और बहन को फोन कर रही थी लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। जिससे उसे शक हुआ और वो घर पहुंची तो देखा कि घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ है। उसने ताला तोड़ा और घर के अंदर पहुंची तो एक कमरे में पिता व बहन की लाश पड़ी हुई थीं और चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। छोटा भाई पुल्कित घर पर नहीं था जिसके बाद से ही उस पर हत्या का शक था।

देखें वीडियो- शादी के जोड़े में इंतजार करती रही दुल्हन नहीं आई बारात