
Public holiday : मध्यप्रदेश के 8 शहरों में कल सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी किया है। तीसरे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
लोकसभा चुनाव में 13 मई को जिले के देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा में मतदान होना है। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल सकें इसके लिए 13 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। सभी मतदाता बूथ पर जाकर मतदान करें। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, फैक्ट्रियों पर भी यह आदेश लागू रहेगा। बता दें कि शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दिन जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सभी कार्यालय, दुकान, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
Published on:
12 May 2024 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
