
FDFD
इंदौर. पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोमवार को रेसीडेंसी में अफसरों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर शहर का विकास होगा। भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक 6 लेन बनाई जाएगी। इंदौर-भोपाल 6 लेन पर काम शुरू हो गया है। हर शहर में रिंग रोड बनाई जाएगी। मप्र में तबादलो को लेकर बोले कि जो अधिकारी 15 साल से जमे हैं और खूब मलाई काटी अब उन्हें हटाकर मैदानी मेहनत करने वाले अफसरों को लाकर अच्छा काम करवाया जा रहा है। बैठक के दौरान कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है विवाद अंदर जाने को लेकर हुआ था। शहर कांग्रेस के प्रवक्ता सनी राजपाल से पुलिस की हाथापाई हुई। सीएसपी ज्योति उमठ ने हस्तक्षेप किया और फिर मामला शांत हुआ।
मैंने पूरी कर दी अपनी जिम्मेदारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यातायात समस्या के निराकरण को लेकर जल्दी ही कदम उठाए जाएंगे। मेट्रो को लेकर बोले कि मेट्रो के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, बंगाली चौराहा और मूसाखेड़ी चौराहा सहित 5 ब्रिज स्वीकृत है, जिसके जल्दी टेंडर होंगे। तेजाजी नगर चौराहा के लिए 6 लेन का भी जल्द टेंडर कर दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियो से चर्चा हो चुकी है। सभी ब्रिज के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जल्दी रास्ता साफ कर देवे ताकि हम टेंडर जारी कर सके। मुझे सरकार ने यही जिम्मेदारी दी थी जो मैंने पूरी कर दी है। कमलनाथ सरकार को 6 माह हुए हैं, इनमें अपने सभी वचनों के लिए काम किया है।
6 लेन के लिए 500 करोड़ रुपए आरक्षित
सज्जन वर्मा ने कहा कि इंदौर-भोपाल 6 लेन बनाने के लिए 500 करोड़ रुपए आरक्षित कर दिए तथा भूमि अधिग्रहण के लिए एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी को नियुक्त कर दिया है, जिससे भू अधिग्रहण का काम आसान हो जाएगा। बिजली को लेकर बोले कि यह समय मेंटेनेंस का है और इस समय हर साल बिजली कटौती होती ही है। हवा-आंधी का समय भी रहता है, जिससे समस्या हो रही है जिसका जल्द निराकरण हो जाएगा।
Updated on:
17 Jun 2019 03:28 pm
Published on:
17 Jun 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
