26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी का बड़ा हमला, बोले- संविधान खत्म हुआ तो कुछ नहीं बचेगा, जीएसटी आप देते हो रोजगार चाइना को…

Rahul Gandhi Mhow Rally: मध्यप्रदेश के महू में कांग्रेस आयोजित जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली में राहुल गांधी पहुंचे। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा।

2 min read
Google source verification
rahul gandhi mhow rally

Rahul Gandhi Mhow Rally: मध्यप्रदेश में महू में कांग्रेस द्वारा जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन किया गया है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इन लोगों ने संविधान को रद्द करने की कोशिश की। उनका कहना था कि 400 सीटें आएंगी तो हम संविधान ही बदल देंगे। लोकसभा में 400 पार छोड़ो उन्हें सदन में मत्था टेककर घुसना पड़ा। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा।

संविधान खत्म हुआ को कुछ नहीं बचेगा- राहुल गांधी


राहुल गांधी ने मोहन भागवत के एक बयान का जवाब देते हुए कहा कि ये संविधान पर सीधा आक्रमण है। लोकसभा चुनाव से पहले संविधान को रद्द करने की कोशिश की गई। इन्होंने कहा था किल 400 सीटें आएंगी तो संविधान बदल देंगे। हम उनके सामने खड़े हुए और लोकसभा में 400 पार तो छोड़ों उन्हें सदन में मत्था टेककर घुसना पड़ेगा। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा। दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा। इनका यही लक्ष्य है।

GST आप देते हो रोजगार चाइना लेता है


राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी आप देते, मेहनत आप करते हो। पैसे आपके खर्च होते हैं और चाइना का माल अडाणी-अंबानी हिंदुस्तान में बेचते हैं। रोजगार चाइना के मिलता है। अडाणी-अंबानी को फायदा होता और आपके बच्चों रोजगार छीना जाता है। इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल के दाम कम होते हैं, लेकिन हिंदुस्तान में पेट्रोल का दाम कभी नीचे नहीं आता।

जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं मोदी जी


आगे राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं। वह कभी नही कराएंगे। लोकसभा-राज्यसभा में हम 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को तोड़ देंगे। हम आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा करेंगे।

जनरल कास्ट के लोगों को बनाया जा गुलाम

राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि लड़ाई संविधान, बीजेपी और आरएसएस के बीच में है। ये लोग चाहते है कि आजादी के पहले जैसा था वैसा ही अब हो। गरीबों के हाथ में कुछ न आए। सबसे पहले ये नोट कीजिए आगे रास्ता क्या है। अस्पताल को निजी हाथों में सौंप दिया जाता है।

अस्पताल चले जाओ, लाखों रुपए अरबपतियों को दो, बच्चों को कॉलेज भेजो तो लाखों रुपए अरबपतियों को दो। आपको जो सर्टिफिकेट मिलेगा, वो बिना रोजगार के कचरा है। ये देश की सच्चाई है। आईआईएम और आईआईटी के छात्रों को रोजगार नहीं मिल रहा है। दलितों को, पिछड़ों को, गरीब जनरल कास्ट के लोगों को एक बार फिर से गुलाम बनाया जा रहा है। आप देखते जा रहे हो, आपकी जिंदगी बर्बाद हो रही है।