19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानवरहित फाटक खत्म करने में मंडल अव्वल

यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, मेटल डिटेक्टर गेट पलेटफॉर्म नंबर- एक पर शेड का विस्तार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Mar 31, 2018

RAILWAY GATE

इंदौर. पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल मानवरहित समपार फाटक खत्म कर उनके स्थान पर मानवयुक्त करने वाला पहला रेल मंडल बना दिया गया है। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि वर्ष २०१७-१८ में २४ मानवरहित समपार फाटक थे। रतलाम रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने वर्ष २०१७-१८ में लक्ष्य पूरा करने के लिए विभिन्न खंडों स्थित उक्त सभी २४ मानवरहित समपार फाटकों में से २१ पर एलएचएस (लिमिटेड हाइड सब-वे) का निर्माण करवाया है। ३ मानव रहित समपार फाटक को मानवयुक्त कर मार्च २०१८ तक मंडल को मानव रहित समपार फाटक मुक्त किया है। इस तरह मंडल में सभी रेल मंडल यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला मंडल बन गया है। वर्तमान में रतलाम मंडल में कुल २८७ मानवयुक्त समपार फाटक है।


प्लेटफार्म एक पर शास्त्री ब्रिज पर शेड लगना शुरू
इंदौर. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, मेटल डिटेक्टर गेट लगाने के बाद अब प्लेटफॉर्म नंबर- एक पर शेड का विस्तार किया जा रहा है। इससे यात्रियों को पार्क रोड स्टेशन की तरफ जाने पर धूप और बारिश से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

ट्रेन के इंतजार में लोगों को अकसर प्लेटफॉर्म पर घंटों खड़े रहना पड़ता है। हालांकि इंदौर स्टेशन पर ये परेशानी थोड़ी अलग तरह की है, क्योंंकि पार्क रोड पर नया स्टेशन व प्लेटफॉर्म बन गया है। ऐसे में अगर कोई यात्री गलती से पुराने स्टेशन पर आ जाए तो उसे पार्क रोड स्टेशन तक जाने में पसीने आ जाते हैं।
कारण, एक नंबर प्लेटफॉर्म पर कुछ ही हिस्से में शेड लगा हुआ है। इससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए शेड का विस्तार शास्त्री ब्रिज के नीचे तक किया जा रहा है। भविष्य में यात्रियों को पार्क रोड तक पहुंचने में दिक्कत नहीं आएगी।

ट्रेनें भी अब 24 कोच की
यह सभी शेड दो माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। शेड बनाने के लिए फिलहाज स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है। दरअसल, अब इंदौर स्टेशन पर भी 24 कोच की ट्रेनें आना शुरू हो रही हैं। ऐसे में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गाड़ी खड़ी होगी तो हर कोच के लिए यात्री को शेड मिल पाएगा।