30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : इंदौर से अयोध्या के बीच 10 फरवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

अयोध्या में भव्य मंदिर राममंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों को रेलवे का बड़ा तोहफा...

2 min read
Google source verification
indor-ayodhya_special_train.jpg

अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। इंडियन रेलवे ने अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में से एक ट्रेन इंदौर से सीधे अयोध्या के बीच भी चलेगी जिससे इसका फायदा इंदौर ही नहीं मालवा के पूरे अंचल के यात्रियों को होगा और यात्री इस ट्रेन के जरिए सीधे अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा पाएंगे।

10 फरवरी से चलेगी इंदौर-अयोध्या स्पेशल ट्रेन
इंदौर से अयोध्या के बीच 10 फरवरी से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। हालांकि अभी ट्रेन का रूट और समय निर्धारित नहीं हुआ है लेकिन ट्रेन संचालन की जानकारी रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट कर दी है।रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट में लिखा है- आपकी आस्था को अयोध्या तक पहुंचाएगी भारतीय रेलवे...राम भक्तों की बढ़ती मांग कों देखते हुए अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में कुछ बदलाव किए हैं।
- ट्रेन 01 - उधना - अयोध्या - उधना (दिनांक 30 जनवरी 2024 से शुरू)
- ट्रेन 02 इंदौर - अयोध्या - इंदौर (दिनांक 10 फरवरी 2024 से शुरू)
- ट्रेन 03 - महेसाणा - सलारपुर - महेसाणा ( दिनांक 30 जनवरी 2024 से शुरू)
- ट्रेन 04 - वापी - अयोध्या - वापी (दिनांक 06 फरवरी 2024 से शुरू)
- ट्रेन 05 - वडोदरा - अयोध्या - वडोदरा
- ट्रेन 06 - पालनपुर - सलारपुर - पालनपुर (दिनांक 31 जनवरी 2024 से शुरू)
- ट्रेन 07 वलसाड़ - अयोध्या - वलसाड़ (दिनांक 02 फरवरी 2024 से शुरू)
- ट्रेन 08 - साबरमती - सलारपुर - साबरमती

रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरेंगी कुछ ट्रेनें
जो स्पेशल ट्रेनें देश के अलग अलग स्टेशनों से चलाई जा रही हैं बताया जा रहा है कि उनमें से कुछ ट्रेनें रतलाम रेल मंडल के स्टेशनों से होकर भी गुजरेंगी। बता दें कि इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इंदौर-मालवा निमाड़ क्षेत्र का बड़ा सेंटर है और यहां से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरु होने से इसका फायदा इस क्षेत्र के लाखों यात्रियों को होगा।