
इंदौर के पालिया स्टेशन पर शुरू होगा रेल रेस्टोरेंट
इंदौर। पश्चिम रेलवे का रतलाम रेल मंडल जल्द ही इंदौर के पालिया स्टेशन पर रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है।
इस रेस्टोरेंट से पहले पायलेट प्रोजेक्ट के तहत रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहला रेल कोच रेस्तरां खोला जा रहा है। इसके टेंडर भी जारी हो चुके हैं। जल्द ही यह रेस्टोरेंट आकार लेगा। इसके लिए कंपनी भी तय हो चुकी है। नॉन टिकटिंग एरिया में खुलने वाले इस रेस्टोरेंट में कोई भी व्यक्ति भोजन कर सकता है। रतलाम मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि मंडल का पहला रेस्टोरेंट रतलाम स्टेशन पर पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में खोला जा रहा है। पुराने गुड्स शेड में इस रेस्टोंरेट का संचालन होगा और इसके लिए मुंबई से एक सेकंड एसी कोच भी बुलाया जा चुका है। इसके शुरू होने पर यात्रियों के अलावा अन्य लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ नियम और शर्तें हैं, जिनका ठेकेदार को पालन करना होगा। शराब नहीं परोसी जाएगी। इसे चौबीसों घंटे चलाने के साथ-साथ खाद्य पदार्थों का चयन करना पूरी तरह से उसका अधिकार क्षेत्र होगा। हालांकि, ठेकेदार को रेस्तरां चलाने के लिए सभी आवश्यक प्रमाणपत्र और लाइसेंस प्राप्त करने के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की अच्छी गुणवत्ता बनाए रखनी होगी।
रतलाम में जो कमियां रह जाएंगी उन्हें इंदौर में करेंगे दूर
रजनीश कुमार ने बताया कि इसी तर्ज पर इंदौर के समीप पालिया स्टेशन पर भी एक रेल रेस्टोरेंट खोले जाने की योजना बनाई जा रही है। अगले कुछ महीनों में जब रतलाम का रेस्तरां शुरू हो जाएगा, तो आवश्यक बदलाव करते हुए इंदौर में दूसरे रेस्तरां का काम शुरू किया जाएगा। हमारे रतलाम के रेस्तरां के अनुभव के अनुसार इसे बनाएंगे। उन्होंने कहा, एनएफआर योजना के तहत यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के हमारे प्रयास हैं।
Published on:
24 Nov 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
