20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर

Video: भारत-ऑस्ट्रेलिया वन-डे क्रिकेट मैच, बारिश हुई तो मैदान ढंका

ग्राउंड स्टाफ की वर्किंग: कवर ऐसे हटाए कि पानी मैदान में न जाए, तीन रोलर चलाए।

Google source verification

इंदौर. होलकर स्टेडियम में बारिश के दौरान पूरे मैदान को ढंकनेे और फिर कवर हटाने का काम ग्राउंड स्टाफ ने ऐसा किया कि मैदान गीला नहीं हुआ। अलग-अलग परतों में कवर हटाकर स्टाफ ने मैदान को बचाया। इसके लिए मैच समाप्ति के बाद एमपीसीए ने 11 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की। भारत की बैटिंग के दौरान नौवें ओवर में बारिश शुरू हुई। करीब 150 ग्राउंड स्टाफ ने पूरा मैदान कवर से ढंक दिया। बारिश थमी तो कवर को एक-एक परत के जरिए हटाया। कवर के ऊपर पानी था। अगर इसे हटाने में गलती होती तो मैदान गीला हो जाता। कवर हटाने के बाद मैदान पूरी तरह सूखा था। ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान भी 9वें ओवर में तेज बारिश शुरू हुई। ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को कवर से ढंक दिया।