इंदौर. तेज हवाओं के साथ बेमैसम बारिश से रविवार को दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में 12 एमएम बारिश दर्ज हुई। यह पिछले दस सालों में नवंबर माह में 24 घंटे में हुई सबसे अधिक बारिश है। सोमवार को भी सुबह से रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा।