
इंदौर।
होप टेक्सटाइल मिल की जमीन पर बन रही रहवासी-व्यावसायिक इमारत रेनबो रेसीडेंसी हाउसिंग बोर्ड के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है। हाउसिंग बोर्ड तीन बार बुकिंग खोल चुका है, लेकिन ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। इक्का-दुक्का फ्लेट्स की बुकिंग ही हो पाई। चौथी बार फिर बुकिंग खोली गई है, जो इस बार दो महीने तक चलेगी। हालांकि खरीदार अब भी रुचि नहीं ले रहे हैं।
हाउसिंग बोर्ड के लिए स्नेहलतागंज में रेनबो रेसीडेंसी सबसे महती प्रोजेक्ट है। इसके भूमिपूजन के बाद काम चालू हो चुका है। काम शुरू होने के बाद एक बार फिर बुकिंग खोली गई है। पिछली तीन बार की तरह इस बार भी बुकिंग ऑनलाइन होगी, लेकिन पिछले दो दिन में ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला। हालांकि हाउसिंग बोर्ड का दावा है कि अब फटाफट बुकिंग होगी, पर इनकी कीमतों को देखते हुए ग्राहकों ने कन्नी काट रखी है और मंदी के चलते रियल स्टेट निवेशक भी सामने नहीं आ रहे हैं।
अब तक महज २८ आवेदन आए
- पहली बुकिंग पिछले साल सितंबर में की, इसमें 13 आवेदन आए।
- दूसरी बुकिंग नवंबर, 2017 में खोली गई, जिसमें सात आवेदन आए।
- तीसरी बुकिंग मार्च में शुरू हुई, जिसमें आठ ने एग्रीमेंट किया।
- चौथी बुकिंग अब खोली गई है, जो 26 जून तक चलेगी।
अब भी बचे हैं 160 फ्लैट्स
प्रोजेक्ट में दो कैटेगरी हैं, टूृ-बीएचके और थ्री-बीएचके। इन दोनों में भी आकार के हिसाब से दो-दो सब-कैटेगरी में हैं। कुल फ्लैट्स 188 निकाले जा रहे हैं। इसमें से तीन बुकिंग के बाद रूबी टाइप ए के 77, रूबी टाइप बी के 8, टोपाज टाइप ए के 30 और टोपाज टाइप बी के 45 बचे हैं।
काफी ज्यादा है कीमतें
इस प्रोजेक्ट में चार कैटेगरी के फ्लेट्स हैं। इनकी कीमतें इतनी ज्यादा हैं कि खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं।
रूबी टाइप ए ९४३ वर्गफीट 5296 रु. प्रवफी 49.95 लाख
रूबी टाइप बी 987 वर्गफीट 5298 रु. प्रवफी ५२.३० लाख
टोपाज टाइप ए 1241 वर्गफीट 5298 रु. प्रवफी ६५.७५ लाख
टोपाज टाइप बी १२६६ वर्गफीट 5300 रु. प्रवफी 67.10 लाख
Published on:
26 Apr 2018 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
