
रातभर हुई बरसात...शहर की सडक़ों पर भरा पानी
इंदौर। शहर में कल शाम से शुरू हुआ बरसात का दौर आज सुबह तक जारी रहा। कभी तेज और कभी हल्की बारिश हो रही है। इसके चलते शहर की सडक़ों पर पानी भर गया है। अधूरे पड़े काम और गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत अलग बन गए हैं। सडक़ों पर जलभराव की स्थिति ने निकासी न होने को लेकर नगर निगम की फिर से पोल खोल दी है।
कल शाम 5.30 बजे से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश शुरू हुई। रातभर बरसात होती रही और आज सुबह भी पानी गिरता रहा। ठंड के मौसम में बरसात होने से पूरा शहर पानी-पानी अलग हो गया, क्योंकि मुख्य मार्ग से लेकर कॉलोनी-मोहल्लों की सडक़ें तालाब बन गईं। साथ ही निगम के पानी निकासी को लेकर उचित व्यवस्था न करने पर रोड पर पानी भर गया। ऐसे में वाहन चालक बहुत परेशान हुए, क्योंकि पानी में वाहन बंद होने लगे। इधर, बरसात की वजह से शहर में अधूरे पड़े सडक़ों के कार्य और नर्मदा-ड्रेनेज की पाइप लाइन लाडने को लेकर खोदे गए गड्ढे अलग मुसीबत बन गए। इसके साथ ही बरसात के मौसम में सडक़ों पर हुए गड्ढों को न भरने से भी लोगों को काफी दिक्कत हुई, क्योंकि इन गड्ढों में पानी भर गया और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। शहर में जहां पर सडक़ निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए, उनमें पानी भरने से वह तालाब में तब्दील हो गई। गौरतलब है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में बरसात के दौरान शहर के अधिकतर क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी गई थी। यह देख निगम के बड़े अफसरों ने पानी निकासी की व्यवस्था करने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन यह दावे कल से लेकर आज सुबह तक हुई बरसात की वजह से फेल हो गए, क्योंकि निकासी की व्यवस्था न होने से सडक़ों पर पानी भर गया। कल शाम से शुरू हुआ बरसात आज सुबह तक रूक-रूक कर हुई। अगर लगातार पानी गिरता रहता तो शहर के हालात खराब हो जाते और लोगों के घरों में पानी भरने के साथ निकालने के लिए नाव चलाना पड़ जाती। पानी निकासी को लेकर व्यवस्था न करने को लेकर निगम की हर बार नाकामी सामने आती है। बावजूद इसके ठोस कदम नहीं उठाए जाते और परेशान शहर की जनता होती है।
Published on:
27 Nov 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
