17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण हादसा : चलते कंटेनर में जा घुसी राजगढ़ थाना प्रभारी की कार, आरक्षक की मौत, TI समेत एक गंभीर

- राजगढ़ से इंदौर आ रहे TI की कार का एक्सीडेंट- कंटेनर में जा घुसी थाना प्रभारी की कार- हादसे में आरक्षक की मौत, TI समेत एक गंभीर- नेशनल हाईवे क्रमांक 52 पर हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
News

भीषण हादसा : चलते कंटेनर में जा घुसी राजगढ़ थाना प्रभारी की कार, आरक्षक की मौत, TI समेत एक गंभीर

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाले मक्सी में रविवार की सुबह नेशनल हाईवे क्रमांक - 52 पर मक्सी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोलवा के पास राजगढ़ जिले के थाना प्रभारी की कार सड़क पर चलते कंटेनर में जा घुसी। हादसा इतना भयावह था, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि, इस भीषण हादसे में राजगढ़ के एक आरक्षक की मौत हो गई है, जबकि थाना प्रभारी समेत एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।


जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले के मलावार थाने के टीआई ज्ञान सिंह ठाकुर आरक्षक सुनील भील ड्राइवर मनीष गोस्वामी और एक अन्य साथी अरविंद के साथ अपनी कार से किसी मामले की विवेचना के लिए इंदौर जा रहे थे। लेकिन अल सुबह करीब साढ़े चार बजे नेशनल हाईवे क्रमांक - 52 पर ग्राम गोलवा के पास उनकी कार आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार ने फिर लिया 2 हजार करोड़ कर्ज, कांग्रेस का तंज, बोले- उधारी लेकर घी पी रहे


इतना भयावह था हादसा

इस भीषम दुर्घटना की वजह से थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर और उनका निजी ड्राइवर मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, मलावार थाने पर पदस्थ सुनील भील नामक आरक्षक की मौत हो गई है। उनके साथी अरविंद भी घायल हो गए, जिन्हें शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर उमा भारती का यू-टर्न : बोलीं- मैं शराबबंदी के लिए नहीं कह रही, कांग्रेस को नहीं उठाने देना चाहती फायदा