
VIDEO : पुलिस पर हमला करने वाले भाजपा नेता ने थाने में किया सरेंडर!
इंदौर. पुलिसकर्मी से मारपीट मामले में भाजपा नेता राजू उर्फ़ राजकुमार शर्मा को एमजी रोड पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। केस दर्ज होने के बाद से वह फऱार चल रहा था। कुछ समय इंदौर में वह रहा फिर शिर्डी और वैष्णोदेवी दर्शन करने चला गया। राजकुमार शर्मा ने थाने में सरेंडर किया और बुधवार दोपहर उसे कोर्ट में पेश किया गया।
दरअसल कुछ दिन पहले जेल रोड पर ट्रैफिक जाम के चलते डायल 100 ठेले वालों को हटा रही थी तब ठेले वालों के साथ राजू शर्मा और उसके साथियों ने पायलेट और पुलिसकर्मी से विवाद कर गाली-गलौच और मारपीट की थी। मामले में पुलिस ने राजू, शोयेब और पंडित पॉपकॉर्न वाले व अन्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, बलवे का केस दर्ज किया था। मामले में अन्य आरोपी अभी फऱार है। केस दर्ज होने के बाद एक दिन राजू शर्मा मोबाइल पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल फऱारी में भी करता रहा। पुलिस उसकी लोकेशन निकाल तलाश में जुटी रही। बाद में उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस उसके परिजन, दोस्त और रिश्तेदार के यहंा तलाश करती रही। पुलिस का कहना है कि दबाब के चलते ही वह सामने आ पाया है।
वहीं दुसरी ओर एमजी रोड थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहना है कि आरोपी राजू शर्मा पर धारा 353, 323 का मामला दर्ज किया है। मुखबिर द्वारा बताया चिमनबाग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
30 Oct 2019 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
