17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉम के साथ नन्हे कदमों की सधी हुई रैम्प वॉक

3 से 60 साल के 75 पार्टिसिपेंट्स हुए शामिल, एक्ट्रेस एंड एंकर मंदिरा बेदी रही होस्ट

2 min read
Google source verification
Me and Mom Fashion Show

मॉम के साथ नन्हे कदमों की सधी हुई रैम्प वॉक

इंदौर. मां मतलब आत्मविश्वास, हौसला और हिम्मत। जब मां कदम से कदम मिलाकर साथ चलती है तो न डर महसूस होता है और न ही कदम डगडमाते हैं। सहज मुस्कान और पूरे विश्वास के साथ जब मां का हाथ थामे बच्चे रैम्प पर आगे बढ़े तो उसमें झलक ते प्यार ने सभी के दिल को छू लिया। सोमवार को आई ड्रीम्स प्रोडक्शन की ओर से होटल मैरियट में मदर्स डे के अवसर पर मॉम एंड मी फैशन शो ऑर्गनाइज किया, जिसमें मदर्स ने बच्चों के साथ रैम्प पर वॉक किया। इसमें 3 साल से 16 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया तो 60 साल की मदर्स ने भी रैम्प वॉक किया। शो में कुल 4 राउंड हुए जिसमें 75 पार्टिसिपेंट्स शामिल हुए। शो की होस्ट एक्ट्रेस एवं एंकर मंदिरा बेदी। ज्यूरी में संध्या सूरी, जेना टिंडा और रूबी सलूजा शामिल रही।
‘हर प्रोजेक्ट से पहले आता है बेटे का ख्याल’
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने पत्रिका से बातचीत में कहा, मेरा बेटा वीर मेरे लिए ईश्वर का सबसे बड़ा आशीवार्द है। मैं जब भी मुंबई में होती हूं तब मुझे उसके सिवा कोई काम समझ नहीं आता है। २४ घंटे मैं उसके आस-पास होती हूं। मैं जब भी कोई प्रोजेक्ट करने का सोचती हूं तो सबसे पहले ये विचार आता है कि इसके लिए मुझे अपने बेटे से कितने दिन दूर रहना पड़ेगा। अगर ज्यादा दिन दूर रहना हो तो वह प्रोजेक्ट नहीं करती हूं। मां होने का अहसास जीवन में बेहद बड़े परिवर्तन लेकर आता है और उसे मैं बेहद आनंद के साथ जीती हूं।

ब्वॉय कट के कारण मिलते हैं गैंगस्टर के रोल
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी बताती है कि मेरे हेयर कट के कारण मुझे इन दिनों जो सबसे ज्यादा रोल ऑफर हो रहे हैं वे या तो कॉप के होते हैं या फिर गैंगस्टर के। एक टाइम ऐसा भी था जब मैंने कई टीवी शो होस्ट किए थे और उस वक्त मुझे ऐसा महसूस होने लगा था कि लोग ये भूल गए हैं कि मैं एक एक्ट्रेस भी हूं। अगर आप अपने काम के प्रति पैशनेट हैं तो हमेशा यंग फील करेंगे और यही वजह है कि इंडस्ट्री में 25 साल काम करने के बाद भी मेरी एनर्जी कम नहीं हुई। मैं अपनी उम्र के ट्वेंटीज में अपने लिए अवसर तलाश रही थी, थटर््ीज में चिंतित थी कि मुझे आगे अवसर मिलेंगे या नहीं और अपने फोर्टीज में बहुत खुश और संतुष्ट हूं कि मैंने जो चाहा वह मुकाम मुझे मिला।