
इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर और फागयात्रा का बदला रूट
इंदौर। रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर और फागयात्रा को लेकर रूट तय हो गया है। टोरी कॉर्नर से लोहार पट्टी, इतवारिया बाजार, सीतलामाता बाजार, गौराकुंड चौराहा, खजूरी बाजार होते हुए राजबाड़ा से गोपाल मंदिर रोड और सराफा होते हुए गेर और फागयात्रा निकलेगी। रोड का निरीक्षण करने आज सुबह आयोजकों के साथ कलेक्टर और निगमायुक्त आदि निकले।
रंगपंचमी के पहले गेर और फागयात्रा निकालने के लिए गौराकुंड से राजबाड़ा तक रोड को व्यवस्थित करने का नगर निगम अफसरों से कहा गया है। इधर, कोरोना संक्रमण काल के चलते दो वर्ष से नहीं निकल रही गेर और यात्रा के इस बार निकलने पर लोगों में खासा उत्साह है, इसलिए निरीक्षण के दौरान आयोजकों ने व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की बात जिला प्रशासन और निगम अफसरों के समक्ष रखी गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चौहान ने होली का त्योहार उत्साह से मनाने के साथ रंगपंचमी पर गेर और फागयात्रा निकालने को लेकर घोषणा पिछले दिनों की थी। इसके चलते इंदौर में निकलने वाली गेर और फागयात्रा को लेकर तैयारी आयोजकों ने शुरू कर दी, लेकिन गेर मार्ग टोरी कॉर्नर से मल्हारंगज स्थित छोटा गणपति, गौराकुंड चौराहा, खजूरी बाजार और राजबाड़ा तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। ऐसे में इस रोड पर से गेर और यात्रा निकालना मुश्किल हो जाएगा। इसी को लेकर आज सुबह हिंद रक्षक संगठन की संयोजक व पूर्व महापौर मालिनी गौड़, संस्था सृजन के संस्थापक कमलेश खंडेलवाल, टोरी कॉर्नर से गेर निकालने वाले शेखर गिरी और फागयात्रा निकालने वाले पूर्व पार्षद जयदीप जैन सहित अन्य आयोजक सुबह 9.30 बजे टोरी कॉर्नर पर इकट्ठा हुए। कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और एडिशनल सीपी मनीष कपूरिया आधे घंटे लेट पहुंचे। इसके बाद टोरी कॉर्नर से गेर और फागयात्रा मार्ग का निरीक्षण शुरू हुआ।
दो वर्ष के बाद निकल रही फागयात्रा
निरीक्षण के पहले पूर्व महापौर गौड़ ने निगमायुक्त पाल से चर्चा में कहा कि रंगपंचमी हिंदू समाज का त्योहार है। इसमें कोई कमी न रहे। पुराने रूट पर ही गेर और फागयात्रा निकले। दो वर्ष के बाद फागयात्रा निकल रही है। इसकेलिए लोगों में खासा उत्साह है। गेर देखने के लिए शहर के आसपास की भी जनता आती है, इसलिए भीड़ के हिसाब से सारी व्यवस्था और रोड चौड़ीकरण के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
आयोजकों ने का रोड को करें ठिक
निरीक्षण के दौरान आयोजक सहित अफसरों ने देखा कि टोरी कॉर्नर से मल्हारगंज स्थित छोटा गणपति तक रोड रंगपंचमी के पहले ठीक नहीं हो सकता है। गौराकुंड से लेकर राजबाड़ा तक रोड की स्थिति ठीक होने पर निरीक्षण के दौरान गेर और फागयात्रा का रूट बदल दिया गया। इस दौरान गौराकुंड से राजबाड़ा तक की रोड दोनों साइड के काम को जल्द पूरा कराने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान आयोजकों ने बीच में डामर के रोड को व्यवस्थित करने के लिए भी कहा, ताकि गेर और यात्रा निकल जाए।
Published on:
02 Mar 2022 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
