
इंदौर. तमिलनाडु ने पहली पारी (६२) की बढ़त के आधार पर मेजबान मध्यप्रदेश के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले में तीन अंक प्राप्त किए, जबकि मध्यप्रदेश को एक अंक से संतोष करना पड़ा। दोनों टीमों को आखिरी लीग मैच खेलना है। मप्र की पहली पारी 264 रन के जवाब में तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जबकि खेल के अंतिम दिन मध्यप्रदेश ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 351 रन बनाकर घोषित कर दी, जिसमें हरप्रीतसिंह भाटिया का नाबाद (100) शतक शामिल था। मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु को जीतने के लिए 290 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन दिन का खेल समाप्त होने तक तमिलनाडु ने एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। १०१ रनों की आकर्षक शतकीय पारी खेलने वाले एन. जगदीशन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मध्यप्रदेश के अंकित दाणे ने लंबे समय बाद मैच में दूसरा अर्धशतक जमाया। दूसरी पारी में उन्होंने 115 गेंद में (65) रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल हैं, जबकि हरप्रीत के साथ उन्होंने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 143 रन जोड़े। हरप्रीत सिंह ने अपनी आकर्षक शतकीय पारी के दौरान १२ चौके और दो छक्के जमाए। मध्यप्रदेश ने चायकाल के दौरान पारी घोषित की। मध्यप्रदेश का एक लीग मैच उडीसा के खिलाफ शेष हैं। जो होम ग्राउंड पर ही खेला जाना है। इस स्थिति को देखते हुए मप्र की क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं फिलहाल बरकरार हैं।
स्कोर बोर्ड
मप्र पहली पारी २६४ रन
तमिलनाडु पहली पारी ३२६ रन
मप्र दूसरी पारी रन गेंद 4 6
आदित्य कै.अपराजित बो.विग्नेश १६ ३२ १ ०
रजत कै.इंद्रजीत बो.विग्नेश ८९ १४६ १३ १
शुभम कै.सुंदर बो.महेश ५६ १२२ ६ ०
बुंदेला कै.इंद्रजीत बो.विग्नेश १७ ६६ १ ०
हरप्रीत नाबाद १०० १३९ १२ २
अंकित नाबाद ६५ ११६ ८ ०
अतिरिक्त: ०८, कुल: चार विकेट पर ३५१ रन, विकेट पतन: १-३७, २-१५१, ३-१७२, ४-२०८, गेंदबाजी: मोहम्मद १०-२-४१-०, शंकर ९-४-४२-०, विग्नेश १७-३-४२-३, किशोर १७-२-७१-०, रंगराजन १३-२-५०-०, सुंदर २३-३-६६-०, महेश १२-२-३३-१, बाबा अपराजित २-०-३-०.
तमिलनाडु दूसरी पारी रन गेंद 4 6
जगदीशन बो.पाण्डे १४ २९ ३ ०
बाबा अपराजित नाबाद ३० ७५ ३ ०
अभिनव नाबाद ३२ ४६ ५ ०
अतिरिक्त: ०३, कुल: २५ ओवर में एक विकेट पर ७९ रन, विकेट पतन: १-२६, गेंदबाजी: ईश्वर ६-१-१५-१, पुनित ५-१-१३-०, आवेश ४-०-१६-०, मिहिर ७-१-२७-०, अंकित ३-१-५-०.
Updated on:
20 Nov 2017 09:59 pm
Published on:
20 Nov 2017 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
