21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, बाद में करवा दिया गर्भपात

नाबालिग के साथ हरकत, आरोपी के माता-पिता ने फरियादी को बंधक बनाकर की मारपीट, तीनों गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
crime

शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, बाद में करवा दिया गर्भपात

इंदौर, सिटी रिपोर्टर। नाबालिग किशोरी को झांसा देकर आरोपी ने आरोपी उसे अपने साथ ले गया और बलात्कार किया। गर्भवती हुई तो मंदिर में शादी की रस्म कर घर ले गया और धोखे से गर्भपात करा दिया। विरोध करने पर माता-पिता ने भी बेटे के साथ दिया और किशोरी को घर में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कियया है।
एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक, किशोरी के अपहरण, बलात्कार व मारपीट, पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी शुभम पिता प्रकाश मानकर, उसके पिता प्रकाश व मां ताराबाई को गिरफ्तार किया है। गांधीनगर टीआई नीता देअरवाल के मुताबिक, किशोरी को आरोपी ने शादी का झांसा दिया था। आरोपी शादी का झांसा देकर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस दौरान उसके साथ बलात्कार किया। कुछ दिन साथ रखने के दौरान मारपीट भी की और फिर छोड़ दिया था। इसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई, जब आरोपी को पता चला कि गर्भवती होने के कारण उसके खिलाफ पुलिस शिकायत की जा रही है तो उसने फिर किशोरी को झांसा दिया और मंदिर ले जाकर शादी की रस्में भी कर ली। फिर से वह अपने साथ घर ले गया और इस दौरान धोखे से उसका गर्भपात भी करा दिया। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी के साथ उसके माता-पिता ने भी उसे प्रताडि़त किया। घर में बंधक बनाकर रखा और मारपीट भी की। किशोरी कहीं थाने जाकर शिकायत न कर दें इसलिए माता पिता भी आरोपी का साथ देते हुए उसे घर से निकलने नहीं दे रहे थे। जैसे तैसे तीनों लोगों से बचकर वह पहले रावजीबाजार थाने गई थी और वहां पर अपने साथ हुई घटना की जानकारी अफसरों को दी। रावजीबाजार पुलिस ने शून्य पर केस दर्ज कर मामला गांंधी नगर पुलिस को सौंपा गया। गांंधीनगर पुलिस ने अलग से केस दर्ज करने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।