21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम हाथों से बन रहा 51 फीट का रावण, पेश की सद्भावना की मिसाल

रावण का पुतला बना रहे थांदला के कलाकार शहजाद हुसैन कुरैशी ने बताया कि उन्हें यह काम करते वक्त बहुत अच्छा लग रहा है।

2 min read
Google source verification
Ravan,Ravan Dahan

झाबुआ. बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व पर शनिवार को ५१ फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। नगरपालिका द्वारा रावण के पुतले का निर्माण शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय प्रांगण में किया जा रहा है।

रावण का पुतला बना रहे थांदला के कलाकार शहजाद हुसैन कुरैशी ने बताया कि उन्हें यह काम करते वक्त बहुत अच्छा लग रहा है। इससे समाज में एकता और सद्भावना का संदेश जाता है। वे कहते हैं कि सभी त्यौहारों में सभी समाजों को मिलजुलकर काम करना चाहिए। उन्हें नगरपालिका द्वारा रावण का पुतला बनाने का ठेका ९९ हजार रुपए में दिया है। रावण दहन के पूर्व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। इसके बाद कालिका माता मंदिर से निकली श्रीराम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमानजी की झांकी कॉलेज मैदान पहुंचकर रावण के पुतले का दहन करेगी।

थाना ग्राउंड पर होगा रावण दहन
त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक रखी गई। इस बार मोहर्रम और माताजी के विसर्जन और दशहरा पर्व साथ आने से पुलिस-प्रशासन अलग-अलग इलाकों में बैठक कर रहा है। बैठक में थाना प्रभारी राजू मकवाना ने कि उक्त त्योहार शनिवार को हाट बाजार वाले दिन को होने पर विशेष सतर्कता बरतना होगी। माताजी के विसर्जन कार्यक्रम और मोहर्रम के जुलूस का मार्ग निर्धारित किया गया।

दशहरा उत्सव इस बार पुलिस थाना परिसर में बैरिकेट्स लगाकर किया जाएगा और पटाखा दुकान भी दीपावली उपरांत तक थाना परिसर में ही खुली जगह पर लगेंगी। बैठक में समरथ मौर्य सरपंच ने पेयजल ,प्रकाश व्यवस्था और दहन स्थल पर बैरिकेट्स लगाने की बात कहीं। प्रदीप क्षीरसागर ने आतिशबाजी के लिए सुरक्षित स्थान आरक्षित करने को कहा। साथ ही साप्ताहिक बाजार में चल समारोह के दौरान दुकान पर्याप्त रास्ता छोडक़र लगाने का सुझाव रखा। जितेंद्र वाणी ने स्कूल तिराहे से कालिका मंदिर तक पंचायत द्वारा लाइनिंग कर दोपहर 3 बजे बाद ही चल समारोह आरम्भ करने की बात रखी। इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश वाणी, फिरोज पठान, जितेंद्र राज, राजेश राठौर, राकेश प्रजापत ,हितेंद्र माली उपस्थित थे।

कन्याओं ने ग्रहण की प्रसादी
मां आध्यशक्ति की आरधाना में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। माता के भक्त अपने-अपने तरीके से मां की आराधना में जुटे हैं। बुधवार को नवरात्र की सप्तमी पर माधव कॉलोनी में नव दुर्गा उत्सव समिति की ओर से कन्या भोज का आयोजन किया गया। इसमें करीब ५०० से अधिक कन्याओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इसी के साथ सभी कन्याओं को प्लास्टिक के बाउल वार्ड की पार्षद ममता प्रवीण पंवार की ओर से दिए गए। मंडल के सदस्य संजय परिहार, ओम लिमडिय़ा, गौरव बैरागी, सौरभ चतुर्वेदी, हेमंत गरवाल, विकास पंवार, प्रवीण पंवार, बलदेव राठौर, पूजा खसरावल, बेनू गरवाल, मनीषा, लोकू परिहार, नीलेश सोनी, मारूजी, सोनू टेलर ने विशेष सहयोग महाभोज में दिया।