5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

प्रभातफेरी के बाद निकली शोभायात्रा

रविदास जयंती के अवसर पर छत्रीबाग से संत रविदास की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई

2 min read
Google source verification
ravidas

इंदौर. रविदास जयंती के अवसर पर छत्रीबाग से संत रविदास की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से प्रभातफेरी व शोभायात्राएं निकाली गईं। विभिन्न संगठनों और समाज ने 461 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई। संत रविदास युवा सेवा समिति द्वारा निकाली गई इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्री सूर्यवंशी कुरील समाज, रविदास सेवा समिति एवं बड़ी संख्या में शामिल होकर आयोजन में हिस्सा लिया।

व्यंकटेश मंदिर से सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई यात्रा छत्रीबाग, छत्रीपुरा, जोशी मोहल्ला के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए पुन: वेंकटेश मंदिर पर समाप्त हुई। आयोजन समिति के पंकज भारती, गणेश कुरील, सतीश कुरील, कोमल कावडे सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे। भारतीय सांस्कृतिक सार्वजनिक मंच ने महर्षि गुरु नवल स्वामी मंदिर पर मनाई गई। सुबह लाला का बगीचा गुरु नवल स्वामी मंदिर से संतों के सानिध्य में प्रभातफेरी निकली और अमर टेकरी, विकास नगर, सोमनाथ की चाल, आंबेडकर नगर , नेहरू नगर होते हुए वापस मंदिर पहुंची। मप्र श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ ने सुभाष नगर स्थित कार्यालय पर रविदास की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी भी हुई।

उत्सव में हवाई फायर, केस दर्ज
विजय नगर क्षेत्र में मंगल सिटी माल के पीछे रविदास जयंती के उत्सव में हवाई फायर किए, जिससे सनसनी फैल गई। लोगों ने तत्काल विजय नगर थाने सूचना की। सीएसपी जयंत राठौर ने बताया, पुलिस फायर करने वाले मनोज अहिरवार निवासी शीतल नगर को पकड़ा है। उसकी लाईसेंसी बंदूक जब्त कर ली गई है। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

आचार्य के जन्मोत्सव पर विशेष पूजन
अभा गुरु नवरत्न जन्मोत्सव आयोजन समिति, जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ, समग्र जैन श्रीसंघ एवं नवरत्न परिवार के तत्वावधान में 75 जैन मंदिरों में मालव भूषण आचार्य नवरत्न सागर सूरीश्वर महाराज के 75वें जन्मोत्सव के शंखनाद स्वरूप स्नात्र महोत्सव का किया जाएगा। बुधवार को सुबह सैकड़ों समाजबंधुओं ने रतनबाग स्थित शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर पर विशेष पूजन का आयोजन किया।

आयोजन समिति के ललित जैन, दिलसुखराज कटारिया ने बताया आचार्य नवरत्न सागर सूरीश्वर के 75वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के 60 एवं आसपास के 15 जिनालयों में प्रतिदिन सुबह स्थानीय जैन श्रीसंघ की मेजबानी में विशेष पूजन की शृंखला शुरू की गई है। यह क्रम 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान शहर के प्रमुख जिनालयों में भगवान के अभिषेक के साथ आरती एवं नैवेद्य का अर्पण भी किया जाएगा। आज सुबह रतनबाग स्थित शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर पर विधिकारक हर्षद जैन के निर्देशन में आयोजित पूजन में सैकड़ों श्रावकों ने परंपरागत परिधान में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर साध्वी भगवंत भी उपस्थित थे। आचार्यश्री का जन्मोत्सव 28 फरवरी से वीआईपी मार्ग स्थित दलाल बाग में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। तब तक शहर के दो जिनालयों मेंं प्रतिदिन स्नान पूजन का क्रम जारी रहेगा। इसके पूर्व कालानी नगर स्थित उपाश्रय में भी विशेष पूजन किया।