1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजत पाटीदार की कप्तानी में 18 साल बाद RCB ने जीती आईपीएल ट्राफी, इंदौरियों का सीना गर्व से चौड़ा

RCB Won IPL Trophy 2025: इंदौरी रजत पाटीदार(Rajat Patidar) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में अपना पहला खिताब जीत लिया है। आरसीबी की जीत के बाद इंदौर में फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया। मैच खत्म होते ही सैकड़ों युवा जश्न मनाने के लिए राजबाड़ा पहुंच गए।

2 min read
Google source verification
RCB won IPL trophy 2025

RCB won IPL trophy 2025 (फोटो सोर्स: @RCBTweets)

RCB Won IPL Trophy 2025: इंदौरी रजत पाटीदार(Rajat Patidar) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में अपना पहला खिताब जीत लिया है। आरसीबी की जीत के बाद इंदौर में फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया। मैच खत्म होते ही सैकड़ों युवा जश्न मनाने के लिए राजबाड़ा पहुंच गए। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। विराट कोहली के लिए भी यह जीत अहम रही। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रजत की कप्तानी में आरसीबी ने 191 रन का टारगेट सेट किया था, जिससे पंजाब किंग्स की टीम मात्र छह रन दूर रह गई। बेंगलूरु की पारी में रजत पाटीदार ने छोटी, लेकिन अहम पारी खेली।

कुछ युवा राजबाड़ा के उद्यान पर भी चढ़ गए। मां अहिल्या के माल्यार्पण करने वाले स्टैंड पर चढ़कर फोटो सेशन करने लगे। कुछ देर में जश्न ने हुड़दंग का रूप ले लिया। बेतरतीब पटाखे फोड़े जा रहे थे। कुछ देर बाद थाने का बल व गाड़ियां पहुंचीं। पुलिस ने डंडे फटकारे तो वहीं कुछ नशेड़ियों की गाड़ी जब्त की। रात पौने एक बजे तक युवाओं और पुलिस में लुकाछिपी का खेल चलता रहा।

ये भी पढ़े - Indore Missing Couple: खौफनाक हनीमून, गहरी खाई में मिला बहू का शर्ट, आज बेटे का अंतिम संस्कार

इंदौर में खुशी का माहौल

इंदौर में खुशी का माहौल रहा। राजबाड़ा में शहरवासी एकत्रित हुए और जश्न मनाया। विराट की पारी के साथ ही रजत पाटीदार की कप्तानी में मिली जीत ने इंदौरियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।

दूसरी ओर एमपी के शशांक ने भी लगाया दम…

रजत के साथ ही मध्यप्रदेश के एक और खिलाड़ी शशांक सिंह की पारी भी सालों तक याद रहेगी। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शशांक ने आखिरी गेंद तक संघर्ष जारी रखा। अन्यथा पंजाब की हार तो पहले ही हो चुकी थी। वह केवल एक शॉट दूर रह गए अन्यथा पंजाब भी चैम्पियन हो सकता था। शशांक ने मात्र 30 गेंदों पर छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 61 रन की नाबाद पारी खेल सबका दिल जीत लिया।