
साल 2023 सत्र 2 का रिजल्ट शनिवार 29 अप्रैल को जारी हुआ। ऐसे में जेईई (मुख्य) 2023 सत्र 2 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब रविवार, 30 अप्रैल 2023 से जेईई एडवांस 2023 के लिए आवेदन शुरू हो गई। वहीं अब आवेदक आइआइटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट (jeeadv.ac.in) के जरिये रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। क्योंकि आईआईटी गुवाहाटी की तरफ से आज यानी 30 अप्रैल 2023 को जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की लिंक एक्टिव कर दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
महिला और एससी / एसटी उम्मीदवारों को 1450 रुपए और अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2900 रुपए फीस जमा करनी होगी।
दो शिफ्ट में एग्जाम- जानें परीक्षा कब होगी
जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देश की 23 आईआईटी की लगभग 16 हजार 538 सीटों पर एडमिशन मिलता है। इस साल जेईई मेन्स परीक्षा पास करने वालों के लिए जेईई एडवांस परीक्षा 04 जून 2023 को होगी। परीक्षा दो अलग-अलग शिफ्ट में होगी। जारी शेड्यूल के तहत पहला पेपर सुबह की शिफ्ट में 9 बजे से दोपहर 12 तक कराया जाएगा। सेकेंड पेपर 2-30 बजे से शाम 5-30 बजे तक वाले शिफ्ट में होगा।
जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा संयुक्त रूप से सात द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर और आईआईटी रुड़की शामिल है। जेईई एडवांस के रिजल्ट के आधार पर, योग्य उम्मीदवारों को टॉप आईआईटी ओर एनआईटी में दाखिला मिलता है। इस बार जेईई मेन्स में 43 ऐसे छात्र रहे हैं जिन्हें 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है।
यहां देखें जेईई एडवांस्ड का नोटिफिकेशन - https://jeeadv.nic.in/applicant
रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई
जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
जेईई एडवांस्ड एक्जाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन हियर के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स फीड करके सबमिट करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
आवेदन के बाद प्रिंट रख लें।
आवेदन के बाद प्रिंट रख लें।
जेईई एडवांस पंजीकरण ऑनलाइन 2023 के एग्जाम से जुड़ी खास तारीखें-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख - 30 अप्रैल 2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 7 मई 2023
फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 8 मई 2023
जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख - 28 मई 2023
जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा - 4 जून 2023
प्रोविजनल आंसर-की जारी होने की तारीख - 11 जून 2023
जेईई एडवांस्ड 2023 फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी - 18 जून 2023
Updated on:
30 Apr 2023 02:59 pm
Published on:
30 Apr 2023 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
