
रेरा ने निरस्त किए इंदौर के 32 प्रोजेक्ट
इंदौर. भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने जनवरी से अब तक 32 कॉलोनियों के रजिस्ट्रेशन आवेदन निरस्त किए हैं। इसमें कई नामी कॉलोनाइजर व बिल्डर हैं। आवेदन निरस्त वाले प्रोजेक्ट अब संपत्ति की खरीदी-बिक्री नहीं कर सकते हैं। रेरा ने जनता को सलाह दी है कि ऐसे प्रोजेक्टों में खरीदी या बुकिंग न करें।
प्लाॅट, मकान और फ्लैट की खरीदी में आम जनता न धोखा खाए, इसलिए सरकार ने रेरा का गठन किया है। कॉलोनाइजर व बिल्डर को रेरा से प्रोजेक्ट की मंजूरी कराना अनिवार्य है। अनुमति नहीं होने पर खरीदी-बिक्री नहीं की जा सकती है। रेरा ने अनुमति देने के लिए कुछ पैमाने तय कर रखे हैं। इन्हें पूरा नहीं करने पर जनवरी से अब तक 32 प्रोजेक्टों के आवेदन निरस्त कर बड़ी कार्रवाई की है। निवेशकों और खरीदारों को सलाह दी गई कि वे यहां निवेश, सौदा या बुकिंग न करें, क्योंकि यह घाटे का सौदा साबित हो सकता है।------------
पीडि़तों की लंबी फेहरिस्तइंदौर में बड़ी संख्या में कॉलोनाइजरों ने ब्रोशर पर ही कॉलोनी की सुविधाएं दिखाकर प्लॉट बेच दिए हैं। बाद में निर्माण नहीं हुआ तो प्लॉटधारक सरकारी कार्यालयों को चक्कर लगाते रहे। ऐसी कॉलोनियों में न तो सड़क बनी, न ड्रेनेज और न ही बिजली के पोल लगे हैं। इस कारण सरकार ने कॉलोनाइजर व बिल्डर को रेरा की अनुमति लेनी अनिवार्य कर दी है।
प्रभावित प्रोजेक्ट
- वाइब्रेट विनी कमर्शियल: बिचौली हिप्सी
- श्रीनाथ हिल्स: भाटखेड़ी, महू- द लैंडमार्क: खजराना
- श्री विहार: रावेर, तहसील सांवेर- स्काय फ्लोरेस: निपानिया
- ब्रिज विहार: ग्राम पंचडेरिया, सांवेर- सनफ्लाॅवर वैली: उमरिया, महू
- रिडोर इंडस्ट्रियल पार्क: टिगरिया बादशाह, हातोद- तुलसी एनक्लेव: किशनगंज, महू
- भूमि सोलीटाॅवर: महावीर नगर, पिपलियाहाना- रुचि एनक्लेव: निपानिया
- ड्रीम विक्टोरिया: पालाखेड़ी, हातोद- शांति मारवेला: उमरिया, महू
- ओरियन पार्क: सोलसिंदा, सांवेर- मिलन ग्रांड: बिचौली हप्सी
- श्री कृष्णा: जाख्या, सांवेर- बिल्डवेल एमीनेंस: जाख्या, सांवेर
- 24 केरट एक्सटेंशन: छोटा बागड़दा- उत्कर्ष टेरस: असरावद खुर्द
- शांग्री-ला फेस 3: तलावली चांदा- सन्मान सिटी: कनाडि़या
- सिल्वर स्काई पार्क: राऊ- ओम आंगन: हरसोला, महू
- साहिल सत्यराज: वसंत विहार कॉलोनी- सिंगापुर होम सोल्यूशन: खजराना
- श्री सांवरिया जी डीमेट हब: कृष्णपुरा गली- द मेंशन: खजराना
- द बिजनेस बे: अनूप नगर
Published on:
02 Dec 2023 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
