21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोमांच के शौकीनों के लिए इस घने जंगल में बना रेस्ट हाउस, अगले माह से यहां करें एंजॉय

देशभर के टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए वन विभाग ने जानापाव की पहाडिय़ों के बीच रेस्ट हाउस तैयार किए हैं।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jul 21, 2018

forest

रोमांच के शौकीनों के लिए इस घने जंगल में बना रेस्ट हाउस, अगले माह से यहां करें एंजॉय

इंदौर. देशभर के टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए वन विभाग ने जानापाव की पहाडिय़ों के बीच रेस्ट हाउस तैयार किए हैं। यह रेस्ट हाउस अगले माह शुरू कर दिए जाएंगे। यहां पहाड़ी के बीचोंबीच, जानापाव कुटी के पहले मंदिर के पीछे से इसका रास्ता गुजरता है। घने जंगलों के बीच बनाए गए यह रेस्ट हाउस वन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए भी खोले जाएंगे, जबकि वन विभाग अन्य रेस्ट हाउस को खुद के लिए इस्तेमाल करता आया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसका काम लगभग पूरा हो चुका है, सिर्फ फिनिशिंग बाकी है। संभवत: अगले माह इन्हें पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। ये शहर से सिर्फ 45 किमी की दूरी पर स्थित हैं।

टूरिस्ट के लिए कम ही रखेंगे कीमत

वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे शुरू करने के पहले मसौदा तैयार किया गया है। इसमें इन कॉटेज में एक दिन के लिए महज १ हजार रुपए लेने की योजना बनाई जा रही है। यहां किचन भी तैयार किया गया है, जिसमें पर्यटकों को खाद्य सामग्री लाकर खुद ही बनानी होगी। अब तक पर्यटन विकास निगम भी ऐसी सुविधाए नहीं दे पाया है। किचन का काम आखिरी दौर में है। यहां सुरक्षाकर्मियों के रहने के लिए भी एक कमरा बनाया जा रहा है।

रात में जानवरों का खतरा, लेकिन रोमांच

कॉटेज घने जंगल में हंै। यहां रात में जंगली जानवरों का खतरा जरूर रहेगा, लेकिन यहां रहना और रात में रुकना किसी रोमांच से कम नहीं है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से भी वन विभाग के अधिकारियों ने यहां तैयारियां की हैं। यहां ऊपर पवित्र तीर्थ स्थल जानापाव है। हर साल लाखों लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं, जो कॉटेज में दिलचस्पी ले रहे हैं।

जल्द पर्यटकों के लिए खोलेंगे

जानापाव के कॉटेज लगभग तैयार हैं। जल्द ही इन्हें पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा।
आरपी राय, डीएफओ इंदौर