वन नाइट स्टैंड! जैसा फिल्म का नाम है, वैसा ही दम दर्शकों की भीड़ जुटाने में मार पाई। दर्शकों ने कारण बताया कि फिल्म में बस नाम ही अच्छा है। फिल्म वन नाइट स्टैंड जैसमीन डी सूजा की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म है, इसके पहले उन्होंने अपने पति टोनी डी सूजा की फिल्मों में उन्हें असिस्ट किया है, आइए जानते है कैसी रही फिल्म...