20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Review : वन नाइट स्टैंड ने वन नाइट ही मारा दम

दर्शकों ने कारण बताया कि फिल्म में बस नाम ही अच्छा है, आइए जानते है कैसी रही फिल्म...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

May 07, 2016

One Night Stand

One Night Stand

वन नाइट स्टैंड! जैसा फिल्म का नाम है, वैसा ही दम दर्शकों की भीड़ जुटाने में मार पाई। दर्शकों ने कारण बताया कि फिल्म में बस नाम ही अच्छा है। फिल्म वन नाइट स्टैंड जैसमीन डी सूजा की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म है, इसके पहले उन्होंने अपने पति टोनी डी सूजा की फिल्मों में उन्हें असिस्ट किया है, आइए जानते है कैसी रही फिल्म...

यह है कहानी
फिल्म में सेलिना (सनी लियोन ) और उर्वील (तनुज वीरवानी) के इर्दगिर्द है। जिनके बीच वन नाइट स्टैंड होता है, मगर उसके बाद इन दोनों क जिंदगी में काफी उलटफेर शुरू हो जाते है। एक तरफ जहां उर्वील बार-बार सेलिना से मिलने की कोशिश करता है, दूसरी ओर सेलिना फिर से उवीज़्ल की सूरत भी नहीं देखना पसंद करती है।

यह बोले दर्शक
फिल्म की कहानी की सोच तो अच्छी है लेकिन उसे परदे पर दिखा पाने में डायरेक्टर विफल रही। ऐसा दर्शकों का कहना है। स्क्रिप्ट और बेहतर हो सकती थी, खासतौर से जब सेकंड हॉफ का हिस्सा, निरंजन अयंगर ने कुछ जगहों पर अच्छे डायलॉग्स भी लिखे है, फिल्म देखते वक्त आपको बांधे रख पाने में यह फिल्म सक्षम नहीं हो पाती है। इंदौर के गोविंद शर्मा ने कहा कि फिल्म आधी के बाद से बोर करने लगी। विजुअल के हिसाब से फिल्म रिच है और साथ ही एडल्ट कॉन्टेंट भी दिखाने में डायरेक्टर ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लेकिन उसे फिल्म से जोड़ पाने में काफी पीछे रह गए। दर्शक अमन ने कहा कि वन नाइट स्टैंड वन नाइट ही चल पाई। फिल्म का सांग देखकर ऐसा नहीं लग रहा था।

फिल्म: वन नाइट स्टैंड
कलाकार: सनी लियोनी, तनुजा वीरवानी, नायरा बनर्जी
निर्देशक: जासमिन डिसूजा

ये भी पढ़ें

image