28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jitu Soni के कुनबे को पकडऩे में रुचि नहीं दिखा रही पुलिस, परिवार के इन लोगों पर इनाम घोषित

एसटीएफ व अन्य एजेंसियां जुटी तलाश में

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Dec 23, 2019

Jitu Soni के कुनबे को पकडऩे में रुचि नहीं दिखा रही पुलिस, परिवार के इन लोगों पर इनाम घोषित

Jitu Soni के कुनबे को पकडऩे में रुचि नहीं दिखा रही पुलिस, परिवार के इन लोगों पर इनाम घोषित

इंदौर. एक लाख के इनामी व माय होम के संचालक जीतू सोनी व परिवार के कई लोगों पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिए लेकिन गिरफ्तारी में पुलिस रुचि नहीं दिखा रही। यहीं कारण है कि लंबा समय बीतने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। हालांकि इनामी राशि ज्यादा होने से अब एसटीएफ व अन्य जांच एजेंसियों ने अपनी तलाश तेज कर दी है।

30 नवंबर की रात को एमआईजी पुलिस ने जीतू सोनी, अमित सोनी पर आईटी एक्ट का केस दर्ज किया था। अगले दिन अमित सोनी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इसके बाद किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस अभी तक करीब 47-48 केस दर्ज कर चुकी है लेकिन गिरफ्तार कोई नहीं हो पाया है। जीतू सोनी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी लेकिन इन्हें भी सफलता नहीं मिली। हालांकि वर्तमान स्थिति में पुलिस की कोई भी टीम आरोपियों के पीछे नहीं है। क्राइम ब्रांच को भी जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन वहां की कोई टीम भी आरोपी के पीछे बाहर नहीं गई है। डॉ. चौबे के मुताबिक, आरोपी कई है लेकिन पुलिस का ध्यान जीतू सोनी पर है, हमारे प्रयास जारी है।

गौरतलब है कि जीतू सोनी के साथ ही उनके भाई महेंद्र सोनी व हुकम सोनी पर भी 5-5 हजार के इनाम घोषित है। जीतू की दूसरी पत्नी सोनिया, बेटे विक्की, भतीजे लिक्की व जिग्नेस पर भी इनाम घोषित है लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हो पाई है। निखिल कोठारी, सुरभि कोठारी पर भी अलग-अलग मामलों में इनाम घोषित है। निखिल के विदेश में होने की बात सामने आई है लेकिन पुलिस अभी तक इसकी भी पुष्टि नहीं कर पाई है।

धोखाधड़ी व धमकी के केस में एक फरियादी पर भी उठे सवाल

तुकोगंज पुलिस ने शनिवार को संजना टेकचंदानी की शिकायत पर जीतू सोनी व निखिल कोठारी पर धोखाधड़ी व धमकी का केस दर्ज किया है। इस केस के विवरण में मोहम्मद अली उस्मानी के नाम का भी उल्लेख है। उस्मानी ने तुकोगंज व लसूूडिय़ा में जीतू सोनी व निखिल के खिलाफ 3-4 केस दर्ज कराए है। वह बिल्डर है। हालांकि निखिल के साथ अपहरण के केस में वह आरोपी रहा है। एफआइआर में संजना ने आरोप लगाया कि जब वह अपने अपार्टमेंट पर गई तो वहां निखिल के साथ उस्मानी भी मौजूद था। आरोपियों द्वारा फिर से अपहरण करने व गोली मारने की धमकी दी गई थी। हालांकि अभी उस्मानी को पुलिस ने नामजद नहीं किया है। इसी तरह सराफा पुलिस ने चांदी की धोखाधड़ी में जीतू व हुकम के साथ दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है। टीआई आरएनएस भदौरिया के मुताबिक, दो अन्य आरोपी भी सराफा के दुकानदार है। उनकी तलाश की जा रही है।