15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस संचालक को रिक्शा चालक ने चाकू से गोदा

- तीन इमली बस स्टैंड के पास वारदात

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Jan 31, 2023

CRIME : पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल : 24 घंटे में तीन स्थानों पर चले चाकू

CRIME : पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल : 24 घंटे में तीन स्थानों पर चले चाकू

इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में तीन इमली बस स्टैंड के पास रिक्शा वाले ने बस संचालक को चाकू मार दिया। सवारी के कमीशन को लेकर उनके बीच में विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने पीछे से आकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
कपिल पिता रमेश विश्वकर्मा (28) निवासी मूसाखेड़ी की शिकायत पर शाहरुख उर्फ लाला और उसके साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने लोकेश यादव (23) निवासी रामनगर मूसाखेड़ी पर चाकू से हमला कर दिया। कपिल ने पुलिस को बताया कि वह बस संचालक है। आरोपी शाहरुख रिक्शा चलाता है। वह कल सवारी लेकर तीन इमली बस स्टैंड आया था। सवारी छोडऩे के बाद लोकेश से कमीशन मांगने लगा। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। वह पहुंचे और बीच-बचाव किया। दोनों को समझाकर शांत कर दिया। वे लोग वहां से जाने लगे तो शाहरुख ने फिर से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। वह लोकेश को समझाकर उसे लेकर आगे चल दिए। वे कुछ आगे बढ़े ही थे कि शाहरुख और उसका साथी पीछे से आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसके पीठ में आरोपी ने चाकू मारा। चाकू लगा तो लोकेश देखने के लिए पीछे मुड़ा। इस पर आरोपी ने उसके चेहरे और पैर पर चाकू से हमला कर दिया। लोकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। विवाद की सूचना पर पुलिस का दल भी वहां पर पहुंच गया था। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।