
rishabh mehta
इंदौर. एक होनहार ने घुड़सवारी में भी शहर का नाम रोशन किया है। लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड धारी ऋषभ मेहता ने बेंगलूरु और दिल्ली में ऑल इंडिया जम्पिंग रैंकिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर देश के नंबर एक घुड़सवार का तमगा हासिल किया।
अब एशियन गेम्स पर ऋषभ की नजर, बेंगलुरू और दिल्ली में जीता गोल्ड
घुड़सवारी में लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार एकलव्य अवॉर्ड हासिल कर शहर और देश का नाम रोशन करने वाले ऋषभ मेहता ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बेंगलूरु और दिल्ली में खेली गई ऑल इंडिया जम्पिंग रैंकिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने देश के नंबर एक घुड़सवार होने का तमगा हासिल किया है। यह सफलता हासिल करने वाले वह प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं।
हर जोन में कुछ देश हैं और हर जोन से दो श्रेष्ठ घुड़सवार इसमें भाग लेते हैं
फेडरेशन एक्वेस्टिंयन इंटरनेशनल स्पोट्र्स ने इस इंटरनेशनल कॉम्पीटिशन को 10 जोन में विभाजित किया है। हर जोन में कुछ देश हैं और हर जोन से दो श्रेष्ठ घुड़सवार इसमें भाग लेते हैं। भारत जोन 9 में आता है। गत 10 साल से ऋषभ इस खेल से जुड़े हैं। 2010 में उन्होंने 24.30 घंटे तक लगातार घुड़सवारी कर लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था। 2010 में उन्हें प्रदेश सरकार ने एकलव्य अवॉर्ड से सम्मानित किया था। 2015 और 16 में सीनियर इंडियन इक्वेस्टियन टीम का हिस्सा रहे हैं। २०१६ में उन्होंने विक्रम अवॉर्ड हासिल किया। वे शो जम्पर भी हैं।
जर्मनी में ले रहे हैं बेस्ट राइडर्स की ट्रेनिंग
‘पत्रिका’ से चर्चा में ऋषभ ने कहा कि स्पर्धा में प्राप्त अंकों के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है। ऋषभ जर्मनी में बेस्ट राइडर्स से ट्रेनिंग ले रहे हैं। वे एशियन ट्रायल्स की तैयारी कर रहे हैं, जहां क्वालिफाई होने पर एशियन गेम्स 2018 में भाग ले सकेंगे।
Published on:
24 Dec 2017 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
