2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्घटना वाले 110 लोकेशन पर अब लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

सामुदायिक भागीदारी सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

May 23, 2022

दुर्घटना वाले 110 लोकेशन पर अब लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

दुर्घटना वाले 110 लोकेशन पर अब लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

धार। जिले की 7 क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर करीब 450 सीसी टीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। विश्व बैंक के सहयोग से सीपीआरएसपी (सामुदायिक भागीदारी सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम) के तहत यह कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए करीब 110 दुर्घटना प्रभावित 14 ब्लैक स्पॉट सहित क्रिटिकल स्थान चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर कैमरे लगेंगे। इनमें कई चौराहे ऐसे हैं जहां पर एक ही लोकेशन से चार-चार कैमरे लगाए जाएंगे।
सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ संबंधित थाना क्षेत्रों में सीस टीवी कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जाएंगे। जहां से 24 घंटे ब्लैक स्पॉट की निगरानी की जाएगी। दुर्घटनाओं की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम में कैमरा निगरानी के माध्यम से एम्बुलैंस जैसी आवश्यक मदद भिजवाई जाएगी। मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण द्वारा प्राइस वाटरहाउस कूपर्स प्राइवेट लिमिटेड को सामुदायिक भागीदारी सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम’ आयोजित करने के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया है।
मनावर-पीथमपुर में सर्वाधिक लोकेशन

सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में हुई दुर्घटनाओं की जानकारी के आधार पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इसमें 7 क्षेत्र पीथमपुर, धामनोद, बदनावर, सरदारपुर, कुक्षी, मनावर, धार में 25 स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें थाना, यातायात विभाग सहित चौकियां भी शामिल हैं। यातायात विभाग ने सर्वाधिक लोकेशन पीथमपुर और मनावर क्षेत्र में तय की है। सीसी टीवी कैमरे लगाने को लेकर कम्युनिटी पार्टीसिपेट रोड सेफ्टी प्रोग्राम से जुड़े अधिकारियों ने अनेकों स्थानों पर मौका-मुआयना भी कर लिया है। सीसी टीवी कैमरे लगने के बाद कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। सीपीआरएस प्रोग्राम के तहत दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के साथ मौत के आंकड़ों को भी खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जिले में राज्य मार्ग एवं ग्रामीण मार्ग के दुर्घटना प्रभावित स्थानों के आसपास की मेडिकल यूनिट को भी बेहतर बनाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो संस्थानों को उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे इससे मौतों पर नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।