
धमतरी से कोंटा तक फोरलेन सड़क की सौगात ( File Photo - patrika )
MP News: एमपी के इंदौर शहर में स्थानीय लोगों की मांग पर चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद के बीच की सड़क एक साथ न बनाते हुए दो हिस्सों में तैयार की जाएगी। पहला हिस्सा कलालकुई से भाट मोहल्ला के मुहाने तक तो दूसरे चरण में उसके आगे चंद्रभागा हनुमान मंदिर का हिस्सा बनेगा। नाले में पहले पाइप लाइन डाली जा रही थी, लेकिन पानी के फ्लो को देखते बड़ी चैनल बनाने के साथ दोनों तरफ स्टॉप वाटर लाइन बनाने का फैसला किया गया है। 270 मीटर लंबी और 18 मीटर चौड़ी सड़क की लागत 10.26 करोड़ रुपए है।
शहर के दक्षिणी क्षेत्र से रेलवे स्टेशन और सरवटे बस स्टैंड जाने वाले आलापुरा होते हुए कलालकुई मस्जिद के सामने वाले रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। सड़क की लंबाई कम होने के बावजूद वर्षों से निर्माण कार्य नहीं हुआ है। महत्वपूर्ण सड़क होने से नगर निगम ने टेंडर जारी कर बीआर गोयल कंपनी को काम दिया। सड़क निर्माण का कार्यवाहक महापौर व जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, पार्षद आदि के साथ निरीक्षण किया।
मार्ग की बड़ी समस्या नाला है, जो बारिश में ओवरफ्लो हो जाता है। उस पर पहले पाइप लाइन डालने की योजना थी, लेकिन स्थानीय निवासियों व जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति ली कि बारिश में नाले का पानी घरों में घुस जाता है। इससे स्थिति और खराब हो जाएगी। इस पर कार्यवाहक महापौर राठौर ने फैसला लिया कि पाइप लाइन के बजाए नाले को गहरा कर कांक्रीट की चैनल बनाई जाएगी, ताकि हमेशा की दिक्कत दूर हो जाए। पहले भी पाइप लाइन फेल हो चुकी है।
इसके अलावा दोनों तरफ स्टॉप वाटर लाइन डाली जाएगी, ताकि बरसाती पानी के बहाव की समस्या खत्म हो जाए। सड़क निर्माण के दौरान चैनल बनाना, स्टॉप वाटर लाइन, बिजली के पोल शिफ्ट करना, नर्मदा लाइन जैसे काम एक साथ किए जाएंगे।
दूसरी ओर, जबरन कॉलोनी चौराहा स्थित सोनकर समाज धर्मशाला से रावजी बाजार थाने के बीच 100 फीट सड़क निर्माण किया जा रहा है। थाने से चौराहे की तरफ आने वाली सड़क का काम हो गया है तो दूसरी तरफ विद्युत पोल व ट्रांसफॉर्मर हटाए जा रहे हैं। इसकी लागत 1.25 करोड़ रुपए है।
Published on:
22 Apr 2025 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
