24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीरियड्स बताकर दूल्हे को किया दूर, फिर जानें क्यों पति को सोता छोडग़ई दुल्हन

शादी के बाद दुल्हन ने पीरियड्स हैं, कहकर पति को पास नहीं आने दिया, इसके बाद वह लाखों रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवर लेकर पति को सोता हुआ छोड़कर चल दी.

2 min read
Google source verification
Bride Escaped

दुल्हन फरार (प्रतीकात्मक)

इंदौर. शादी के बाद दुल्हन ने पीरियड्स हैं, कहकर पति को पास नहीं आने दिया, इसके बाद वह लाखों रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवर लेकर पति को सोता हुआ छोड़कर चल दी, जैसे ही दूल्हे की नींद खुली, उसके होश उड़ गए, नव-नवेली दुल्हन न सिर्फ उसके अकेला छोड़कर चली गई, बल्कि वह सोने-चांदी के जेवर सहित लाखों रुपए भी लेकर चली गई।

जानकारी के अनुसार शादी कराने वाले एक दलाल ने एक युवक का रिश्ता छत्तीसगढ़ की युवती के साथ तय कराया, इसके कुछ दिन बाद ही युवक की शादी भी करवा दी, शादी करके जैसे ही दुल्हन घर आई, उसने सुहागरात मनाने के लिए मना कर दिया और पति को पीरियड्स है कहकर टाल दिया, पीरिएड्स का दौर खत्म होते ही दुल्हन पति को अकेला छोड़कर रातों-रात फरार हो गई, जब पति की नींद खुली तो उसे अपने साथ हुई ठगी का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें : स्कूलों की छुट्टियां, फिर भी रोज स्कूल आकर फूल खिला रहे बच्चे

पीडि़त पक्ष द्वारा इस मामले में थाने में प्रकरण दर्ज करया, पुलिस ने रेंवती रेंज निवासी विजया पांडे की शिकायत पर दुल्हन ललिता, राधेश्याम, काजल आदि के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया, शादी से पहले आरोपियों ने दुल्हन को विधवा बातकर शादी करवा दी थी, इसके बाद जैसे ही शादी हुई, उसने बहाने बनाकर करीब १० दिन तक पति को अपने से दूर रखा, इसके बाद वह रातों रात सोने-चांदी के जेवर जिसमें टॉप्स, मंगलसूत्र आदि शामिल थे, वहीं करीब तीन लाख रुपए भी लेकर फरार हो गई।
आपत्तिजनक स्थिति में नजर आई ललिता
इस मामले में दूल्हे की मां विजया ने बताया कि बहू घर में नहीं नजर आई और जेवर सहित पैसे भी गायब है, ऐसे में वह अपनी बेटी और नौकरानी को लेकर जब दलाल राधेश्याम के घर पहुंची, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई, ललिता और राधेश्याम आपत्तिजनक स्थिति में मिले, इसके बाद जब विजया ने उन्हें धोखेबाज कहा तो उन्होंने उल्टा केस करने की धमकी दे डाली, इसके बाद राधेश्याम का फोन भी बंद हो गया वहीं घर पर भी ताला नजर आया। पुलिस ने बताया कि ये मामला अकेली दुल्हन का नहीं, बल्कि पूरी गैंग लगी हुई है, पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तारी होने के बाद पूरा खुलासा होगा।

ऐसे फंसाया युवक को जाल में
पता चला है कि ये पूरी गैंग युवाओं को फंसाने का काम करती है, जिसके तहत पहले दूल्हे को कई दुल्हनों के फोटो दिखाकर उसे फंसाया जाता है, दलाल राधेश्याम ने भी कुछ युवतियों के फोटो दिखाकर राहुल को फंसाया, इसके बाद होटल में मुलाकात करवाई और उसे विधवा बताकर शादी करवा दी, इस दौरान उसे एडवांस के रूप में करीब २५ हजार रुपए भी दिलवाए, इसके बाद वह खुद लाखों रुपए और जेवर लेकर फरार हो गई।