2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइसेंस के बाद वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड का टोटा

आरटीओ के बुरे हाल : ङ्क्षप्रटर की कार्टेज खत्म होने से भी बढ़ी परेशानी लाइसेंस पांच हजार व आरसी पेंडेंसी 10 हजार तक पहुंची

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

May 16, 2022

लाइसेंस के बाद वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड का टोटा

लाइसेंस के बाद वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड का टोटा

इंदौर । क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में अव्यवस्थाओं को दौर जारी है। आवेदकों की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। कार्यालय में पहले से ही ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस ङ्क्षप्रट नहीं होने की समस्या बनी हुई है और अब एक नई परेशानी खड़ी हो गई। वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड भी खत्म हो गए हैं। इसका कारण ङ्क्षप्रटर की कार्टेज का खत्म हो जाना है, जो अब तक नहीं आई है। अब पेंडेंसी बड़ी संख्या में पहुंच गई है। कार्ड खत्म होने से वाहन रजिस्ट्रेशन की दस हजार तो लाइसेंस की करीब पांच हजार की पेंडेंसी हो चुकी है।

नायता मुंडला स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस शाखा में आवेदकों की समस्या एक बार में खत्म नहीं होती है। लंबे समय से ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस जिन कार्ड पर ङ्क्षप्रट होते हैं, उनका टोटा बना हुआ है। पहले भी कई बार कार्ड खत्म होने से आवेदकों को कार्यालय के चक्कर काटना पड़े, जिसके चलते लाइसेंस की पेंडेंसी पांच हजार से अधिक पहुंच गई थी। हालांकि बाद में अधिकारी जैसे-तैसे पेंडेंसी को कम कर रुटीन पर लाए थे, लेकिन एक बार फिर पहले जैसी स्थिति बन रही है। बता दें कि कार्यालय में हर दिन करीब 400 से 500 नए, रिन्यूअल, डुप्लीकेट आदि ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस जारी होते हैं।

वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड खत्म
सूत्रों का कहना है कि गुरुवार से कार्यालय में वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड खत्म हो चुके हैं। कार्ड खत्म होने से वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड ङ्क्षप्रट नहीं हो पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में कार्यालय में आने वाले आवेदकों को आगे का समय दिया जा रहा है। वहीं एजेंट््स को भी कार्ड नहीं दिए जा रहे हैं। गुरुवार से कार्ड की कमी होने के बाद भी अब तक कार्ड नहीं आ पाए हैं। जानकारों का कहना है कि हर दिन दो हजार से अधिक कार्ड ङ्क्षप्रट होते हैं। रिन्यूअल, ट्रांसफर आदि अलग हैं। बताया जा रहा है कि वाहन रजिस्ट्रेशन की पेंडेंसी ही करीब 10 हजार तक पहुंच गई है।