
डॉ. आंबेडकर के शहर में सांई बाबा का 100 घंटे भंडारा
चार लाख 21 हजार से अधिक साईं भक्त बनाएंगे विश्व कीर्तिमान
लगातार 100 घंटे चलने वाला शाही साईं भंडारा आज से
इंदौर। महू रोड स्थित साईं शक्ति स्थल, बिच्छूदास के बगीचे पर शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे से विश्व में सबसे लंबी अवधि का भंडारा प्रारंभ होगा। गत वर्ष 99 घंटे का अखंड भंडारा गोल्डन बुक में दर्ज हो चुका है। अब अंचल के साईं भक्त अपना ही कीर्तिमान तोडने के लिए 100 घंटे लगातार भंडारे का आयोजन शुक्रवार से शुरू करेंगे। यह भंडारा 23 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे तक समिति के संस्थापक सांईराम कसेरा के मार्गदर्शन में चलेगा। शिर्डी के सांई बाबा के 100 वें महाप्रयाण दिवस पर यह आयोजन किया जा रहा है जिसकी सभी तैयारियंा पूरी हो चुकी हैं।
अखंड सांई भंडारा समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव व हरि अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भंडारे में चार लाख 21 हजार भक्तों का आगमन संभावित है। इस दौरान प्रत्येक चार घंटे में भोजन प्रसादी के व्यंजन बदल जायेंगे। भक्तों को हर समय ताजी एवं गरम भोजन प्रसादी मिलती रहेगी। कोई भी भक्त भंडारे में जूठन नहीं छोड़ेगा। इसके लिए 40 कार्यकर्ता भक्तों का मार्गदर्शन करेंगे। नागपुर के महामंडलेश्वर स्वामी माधवदास महाराज पूरे समय इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे हरसंभव भंडारे में दान देकर रसीद अवश्य प्राप्त करें। भक्तों के लिए आरओ मशीन के शुद्ध जल, वाटर प्रूफ शामियाने एवं प्रतीक्षालय में बैठक की व्यवस्था भी रहेगी। इस पूरे भंडारे की पहले दिन से आखरी दिन तक की वीडियो रिकार्डिंग गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड, अमेरिका द्वारा की जाएगी।
सांई बाबा के अखंड धूने से होगी अग्नि प्रज्वलित- गंभीर नदी के किनारे खड़े हनुमान मंदिर के समीप बिच्छूदास के बगीचे पर बाबा का अखंड धूना प्रज्वलित है। शुक्रवार को इस धूने की अग्नि से इस भंडारे की भटटीयों में अग्नि प्रज्वलित होगी और इस मौके पर बाबा की 100 वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में 100 घंटे चलने वाले भंडारे में 100 अखंड ज्योत, 100 कलश- श्रीफल स्थापित किए जाएंगे। 30 हजार वर्ग फिट की इस बगीची में समतल भूमि पर विशाल डोम बनाया गया हैं जहां भारतीय पद्धति से बैठक व्यवस्था कर एक साथ हजारों भक्तों को भोजन प्रसादी कराई जाएगी।
५ दिन औोर ४ रात तक २४ घंटे भोजन प्रसादी - भंडारा समिति में 500 से अधिक महिला पुरूष सेवाएं देंगे। पूरे विश्व में सिर्फ महू रोड़ स्थित यह भंडारा ही ऐसा है, जहां पिछले 10 वर्षों से अखंड भंडारे का आयोजन हो रहा है। वर्ष 2009 में 91 घंटे का भंडारा प्रारंभ किया गया था जो इस वर्ष 100 घंटे का होने जा रहा है। इस दौरान गत वर्ष की तुलना में तीन से साढ़े तीन लाख अधिक भक्त 5 दिन और 4 रात तक भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
यह सामान लगेगा भंडारे में
हलवाई - ६०
गैस भट्टी - १०
लकड़ी की भट्टी - ६
डीजल की भट्टी - ४
तंदूर - १२
सेवादार - ८० भक्त
रोटी बनाने वाली महिलाएं - ३०
Published on:
18 Oct 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
