25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धालुओं को दर्शन देने निकलेंगे बाबा

साईं शताब्दी महोत्सव : 26 दिन 26 स्थानों से निकलेगी प्रभातफेरी

2 min read
Google source verification
sai baba

इंदौर. श्री केंद्रीय साईं सेवा समिति के तत्वावधान में साईं बाबा शताब्दी महोत्सव के तहत शहर में 26 दिन 26 जगहों से साईं बाबा की भव्य प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसमें हजारों श्रद्धालुजन शामिल होकर बाबा का गुणगान करेंगे। प्रभातफेरी के समापन के बाद रामनवमी पर बड़ा गणपति मंदिर से बाबा की पालकी यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसका निमंत्रण सभी साईं भक्त घर-घर जाकर देंगे।

समिति संस्थापक संगीता सुरेंद्र पाठक, मोहन सेंगर एवं हरि अग्रवाल ने बताया कि प्रभातफेरी के मार्ग में कई सेवा कार्य किए जाएंगे। साथ ही स्वच्छ इन्दौर-स्वस्थ इन्दौर की शपथ भी दिलाई जाएगी। प्रभातफेरी के लिए समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठकों का दौर चल रहा है।

प्रभातफेरी का शुभारंभ 27 फरवरी को प्रात: 5 बजे देवी अहिल्या अस्पताल के पास आनंद नगर, चितावद चौराहे से की जाएगी। 28 को सत्यदेव नगर, 1 मार्च को छावनी, 2 मार्च को गंगानगर, 3 को स्कीम नं. 78, 4 को न्यू शीतल नगर एवं सांध्य फेरी शाम 4 बजे रामबाग बाणगंगा, 5 को क्लर्क कॉलोनी, 6 को हरिओम नगर, 7 को वीणा नगर सुखलिया, 8 को लोकनायक नगर, 9 को छत्रीबाग, 10 को सिंधी कॉलोनी, 11 को चौथी पल्टन, 12 को अलंकार पैलेस, 13 को मुखर्जी नगर, 14 को शिवशक्ति नगर, 15 को नंदा नगर, 16 को अशोक नगर, 17 को लवकुश विहार सुखलिया, 18 को तिलक नगर, 19 को प्रीति नगर बंगाली चौराहा, 20 को शिव मंदिर विष्णुपुरी, 21 को पीपल्या राव, 22 मार्च को समाजवादी इंदिरा नगर, 23 को एलआईजी एवं 24 मार्च को कुमावतपुरा से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। 25 मार्च को बड़ा गणपति चौराहे से सांई बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी।

अशोक के दोहरे प्रदर्शन से राईजिंग स्टार जीता

अशोक योगी के दोहरे प्रदर्शन (70 रन व 4 विकेट) की बदौलत राइजिंग स्टार ने सरदार पटेल क्लब को 36 रनों से परास्त किया। वहीं आकाश के अर्धशतक की बदौलत डीएवीवी ने मालवा क्लब को 57 रनों से मात दी।
कनकेश्वरी ट्रॉफी बी ग्रेड टी-20 क्रिकेट स्पर्धा के तहत खेले गये मुकाबले में राइजिंग स्टार ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बानए। अशोक योगी ने 70 तथा विनय शर्मा ने 33 रनों की पारी खेली।

जवाब में सरदार पटेल क्लब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी। अशोक योगी ने 4 विकेट झटके। दूसरे मुकाबले में डीएवीवी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मालवा क्लब की पूरी टीम 18.2 ओवर में 126 रनों पर ही सिमट गई।