
अधिकारियों और कर्मचारियों की मानो किस्मत खुल गई
इंदौर। 2022 के अंतिम दिन यानि शनिवार को बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की मानो किस्मत खुल गई. सभी कर्मचारियों—अधिकारियों को कई गुना वेतन मिल गया। कर्मचारियों—अधिकारियों को लगा कि सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है. खुशी के मारे ये लोग फूले नहीं समा रहे थे लेकिन कुछ ही देर बाद इनकी खुशी काफूर हो गई. दरअसल साफ्टवेयर में खराबी के कारण बिजली कर्मचारियों के खाते में कई गुना वेतन पहुंच गया था.
बिजली कर्मियों को शनिवार को वेतन जारी हुआ। सभी कर्मचारी—अधिकारियों के खाते में पांच-पांच गुना वेतन पहुंच गया। सेलरी क्रेडिट होने का एसएमएस जैसे ही मिला, कर्मचारी—अधिकारी चौंक उठे. उन्हें 5 गुना सेलरी क्रेडिट की गई थी. कर्मचारियों ने खाते भी जांचे तो उसमें भी बैलेंस 5 गुनी सेलरी के अनुसार बढ़ा हुआ दिखाई दिया। कर्मचारी—अधिकारी ये सोचकर खुश होते रहे कि शायद सरकार ने नए साल में ये सौगात दी है. हालांकि कुछ घंटे बाद उन्हें फिर से नया एसएमएस मिला और इसमें बैंक ने सेलरी की ज्यादा आई वापस डेबिट कर ली।
बिजली अधिकारी-कर्मचारियों को पोलोग्राउंड की एसबीआइ बैंक शाखा से वेतन दिया जाता है। अधिकारी-कर्मचारियों को दोपहर में खातों में वेतन आहरण का मैसेज मिला। बैंक की गलती से पांच गुना वेतन पहुंच गया. यह देख बिजली अधिकारियों ने बैंक को खबर की। इसके बाद बैंक ने अपनी गलती सुधार ली.
अधिकारियों ने मामले में खुलकर बोलने से साफ इनकार कर दिया है। बैंक का कहना है कि साफ्टवेयर के कारण वेतन राशि पांच गुना हो गई थी। गलती पकड़ में आते ही इसमें सुधार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि बैंक के भोपाल के क्षेत्रीय मुख्यालय ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
01 Jan 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
