मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूं, समझ में नहीं , सलमान के TOP 10 DIALOGUE
भोपाल/इंदौर। 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है। इंदौर में जन्में सलमान को लेकर कई किस्से कहानियां हैं। जिनमें कभी वो इंदौर में साइकिल से घूमा करते थे, तो कभी अपने भाई अरबाज़ खान के साथ अपने खेत पर जाकर समय गुजरा करते थे। किसे पता था कि कभी इंदौर की गलियों में कुल्फी […]
भोपाल/इंदौर। 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है। इंदौर में जन्में सलमान को लेकर कई किस्से कहानियां हैं। जिनमें कभी वो इंदौर में साइकिल से घूमा करते थे, तो कभी अपने भाई अरबाज़ खान के साथ अपने खेत पर जाकर समय गुजरा करते थे। किसे पता था कि कभी इंदौर की गलियों में कुल्फी खाने और पतंग उड़ाने वाला लड़का आगे चलकर बॉलीवुड में ऐसा नाम कमाएगा जिसके बोले गए संवाद लोगों की जुबां पर चढ़ जाएंगे।
एक ऐसा एक्टर जिसने अपने भाइयों में सबसे ज्यादा शोहरत पाया हो। इंदौर में जन्में और पले-बढ़े सलमान की रियल लाइफ में भी उन्ही के फिल्मों के डायलॉग फिट बैठते हैं। कहते हैं संवाद (डायलॉग) फिल्मों में जान फूंक देते हैं। इससे न केवल सिनेमा का वजन बढ़ जाता है बल्कि उस एक्टर कि छवि भी दमदार बन जाती है जिसने संवाद बोलकर उस चरित्र को जिंदा किया हो। सलमान के जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा डायलॉग।