2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूं, समझ में नहीं , सलमान के TOP 10 DIALOGUE 

भोपाल/इंदौर। 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है। इंदौर में जन्में सलमान को लेकर कई किस्से कहानियां हैं। जिनमें कभी वो इंदौर में साइकिल से घूमा करते थे, तो कभी अपने भाई अरबाज़ खान के साथ अपने खेत पर जाकर समय गुजरा करते थे। किसे पता था कि कभी इंदौर की गलियों में कुल्फी […]

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Dec 27, 2015

भोपाल/इंदौर। 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है। इंदौर में जन्में सलमान को लेकर कई किस्से कहानियां हैं। जिनमें कभी वो इंदौर में साइकिल से घूमा करते थे, तो कभी अपने भाई अरबाज़ खान के साथ अपने खेत पर जाकर समय गुजरा करते थे। किसे पता था कि कभी इंदौर की गलियों में कुल्फी खाने और पतंग उड़ाने वाला लड़का आगे चलकर बॉलीवुड में ऐसा नाम कमाएगा जिसके बोले गए संवाद लोगों की जुबां पर चढ़ जाएंगे।

All Famous Hit Dialogues of Salman Khan

एक ऐसा एक्टर जिसने अपने भाइयों में सबसे ज्यादा शोहरत पाया हो। इंदौर में जन्में और पले-बढ़े सलमान की रियल लाइफ में भी उन्ही के फिल्मों के डायलॉग फिट बैठते हैं। कहते हैं संवाद (डायलॉग) फिल्मों में जान फूंक देते हैं। इससे न केवल सिनेमा का वजन बढ़ जाता है बल्कि उस एक्टर कि छवि भी दमदार बन जाती है जिसने संवाद बोलकर उस चरित्र को जिंदा किया हो। सलमान के जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा डायलॉग


1- दोस्तों ना कोई साथी है न कोई मंजिल, फिर भी निकल पड़ा हूं घर से, शायद जिसकी तलाश है वही साथ है वही मंजिल है।

2- दोस्ती का एक असूल है मैडम, नो थैंकयू, नो सॉरी

3- मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूं, समझ में नहीं।

4- आम आदमी सोता हुआ शेर है, उंगली मत कर, जाग गया तो चीर -फाड़ देगा।

5- एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद मैं अपने आप की भी नहीं सुनता हूं।

Salman khan famous dialouge

6- तू काम करता गया, मैं इश्क करता गया, तेरा नाम होता गया, मैं बदनाम होता गया।

7- सारी दुनिया प्यार में पड़ी हुई है, सिर्फ एक मुझे ही हक नहीं है कि मैं किसी से प्यार कर सकूं, कोई मुझसे प्यार कर सके, क्यों?

8- मुझपर एक एहसान करना कि मुझपर कोई एहसान न करना।

9- जिंदगी में तीन चीजें कभी अंडरएस्टीमेट मत करना..आई, मी, मायसेल्फ।

10- आहात की सी कोई आए तो लगता है तुम हो, साया सा कोई लहराया तो लगता है कि तुम हो।



ये भी पढ़ें

image