
संदीप तेल हत्याकांड : एसआर केबल के 7 लाख कनेक्शन बंद, फायदा उठा रहीं दूसरी कंपनियां
इंदौर. संदीप अग्रवाल उर्फ संदीप तेल हत्याकांड के बाद पुलिस अब तक उसकी हत्या करने वाले आरोपितों को नहीं पकड़ पाई है। षड्यंत्रकारी रोहित सेठी, सुधाकर राव का साथी देवीलाल व दो शूटर पुलिस रिकॉर्ड में फरार है। पुलिस ने रोहित सेठी के एसआर चैनल के कंट्रोल रूम को बंद कर सील कर दिया जिससे करीब 7 लाख कनेक्शन बंद हो गए। इसका फायदा अब दूसरी कंपनिया उठाने में लगी हैं। ्रजानकारी मिली है कि कई क्ष्ेात्रों में सेट टॉप बॉक्स बदलने का काम भी शुरू हो गया है। इसकी शिकायत भी अधिकारियों से की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी एक भी शूटर नहीं पकड़ाया है। मामले में पुलिस सुधाकर का राजस्थान का नेटवर्क खत्म करने में लगी है। अधिकारी इन दिनों सुधाकर को लेकर राजस्थान गए हैं, जहां उसके शूटरों को फरारी कटवाने वालों कि तलााश कि जा रही है। उधर - पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि हमारी टीमें शूटरों के बहुत नजदीक पहुंच गई हैं। संभावना है कि दो दिन में दोनों शूटरों को पकड़ लिया जाएगा। मामले में पुलिस ने ड्राइवर सोनू की बात सही मानी है। पुलिस सुधाकर द्वारा कही जा रही बातों पर शुरू से विश्वास नहीं कर रही है। मामले में जल्द ही पुलिस नया खुलासा करने कि तैयारी कर रही है।
Published on:
29 Jan 2019 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
