
संदीप तेल हत्याकांड : मुठभेड़ के बाद शूटर गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल, जयपुर में होगी पूछताछ
इंदौर. चर्चित संदीप अग्रवाल उर्फ संदीप तेल हत्याकांड में फरार शूटर प्रदीप उर्फ जीतू बना को जयपुर पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद साथी सहित गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए। इंदौर पुलिस जयपुर जाकर उसकी गिरफ्तारी लेगी और हत्याकांड के संबंध में पूछताछ करेगी।
संदीप तेल हत्याकांड में पुलिस ने गैंगस्टर सुधाकर मराठा के साथ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया था। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में नजर आए शूटरों की पहचान होने के बाद एक आरोपी टारजन को पकड़ा गया था, जबकि प्रदीप की तलाश की जा रही थी। उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था। कई बार क्राइम ब्रांच की टीम ने जयपुर व राजस्थान के अन्य हिस्सों में उसकी तलाश की। आरोपी हमेशा पिस्टल लेकर घूमता था, जिसके कारण पुलिस बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ जाती थी। प्रदीप जयपुर के साथ ही दिल्ली में हत्या व लूट जैसे गंभीर अपराधों में आरोपी है।
टीम भेजी जा रही जयपुर
एएसपी अमरेंद्रसिंह चौहान के मुताबिक, आरोपी प्रदीप बना से पूछताछ के लिए एक टीम जयपुर भेजी जा रही है। उससे वहां संदीप तेल हत्याकांड में पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है, उसने जयपुर पुलिस से पूछताछ में सुपारी लेकर हत्या करना कबूला है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पता चला है, वह देवास में काफी समय फरारी काट चुका है। हत्या के लिए इंदौर आकर रैकी भी की थी।
यह है पूरा मामला
इंदौर के विजय नगर में 16 जनवरी को सुधाकर राव की गैंग ने केबल नेटवर्क के कारोबार से जुड़े संदीप की तेल की हत्या कर दी थी। पड़ताल में पुलिस को इस बात के साक्ष्य मिले कि संदीप की हत्या करने के लिए सुधाकर राव गैंग को एक करोड़ की सुपारी एसआर नेटवर्क के संचालक रोहित सेठी को दी थी। हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में इंदौर पुलिस ने रोहित सेठी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में इंदौर जेल भेज दिया था।
Published on:
23 Aug 2019 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
