27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान की भक्ति में डूबीं एक्ट्रेस सारा अली खान, बप्पा और बाबा महाकाल का आशीर्वाद, देखें वीडियो

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की पूजा अर्चना..महाकाल की संध्या आरती में भी शामिल हुईं सारा

less than 1 minute read
Google source verification
sara_ali_khan_2.jpg

इंदौर. एक इवेंट के सिलसिले में इंदौर पहुंची फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान शनिवार को पूरी तरह से भगवान की भक्ति के रंग में रंगी आईं। सारा ने पहले तो इंदौर पहुंचकर खजराजा गणेश मंदिर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और फिर इसके बाद उज्जैन में बाबा महाकाल की संध्या आरती में भी शामिल हुईं। दोनों ही स्थानों पर सारा अली खान पूरी तरह से भक्ती के रंग में डूबी नजर आईं।

खजराना में की पूजा अर्चना
इवेंट में शामिल होने पहुंची सारा अली खान अपनी टीम के साथ शनिवार को इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंची जहां उन्होंने पहले तो खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान के दर्शन किए और फिर पुजारियों के साथ श्री खजराना गणेश की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। खजराना गणेश मंदिर में सारा के पूजा अर्चना करने का वीडियो वहां मौजूद अन्य भक्तों ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-

बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सारा अली खान अपनी टीम के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में भी पहुंची। सारा व उनकी टीम महाकाल मंदिर में होने वाली संध्या आरती में शामिल हुई। इस दौरान साड़ी पहने हुईं सारा पूरी तरह से बाबा की भक्ति में लीन नजर आईं। बता दें कि सारा अली खान की हाल ही में रिलीज हुई मूवी जरा हटके जरा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ये मूवी इंदौर में ही शूट हुई है।

देखें वीडियो-