19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साड़ी पहनाने में भी हो जाती है लाखों की कमाई, जानिए कैसे

- कई तरीके से पहनी जा सकती है साड़ी, परफेक्ट ड्रेपिंग और स्टाइलिश लुक की बढ़ रही है डिमांड  

2 min read
Google source verification
साड़ी पहनाने में भी हो जाती है लाखों की कमाई, जानिए कैसे

साड़ी पहनाने में भी हो जाती है लाखों की कमाई, जानिए कैसे

इंदौर. बदलते समय के साथ लोगों की सोच भी बदल रही है, खासकर ऐसे माता- पिता की जो अपने बच्चों पर बचपन से ही डॉक्टर-इंजीनियर बनने का दबाव डालते हैं और इसे ही कॅरियर के तौर पर लिया करते थे लेकिन अब समय बदल रहा है। अब कॅरियर के कई विकल्प खुल गए हैं। न सिर्फ कॉमर्स या साइंस जैसे स्ट्रीम ही कॅरियर की संभावना रह गए हंै बल्कि ब्यूटी और फैशन फील्ड में भी अच्छा खासा कॅरियर बनाया जा सकता है। इसके लिए किसी कोर्स को करने की भी जरूरत नहीं है बल्कि टैलेंट और नए-नए इनोवेशंस को सीखकर हर कोई इसमें कॅरियर बना सकता है और ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रख सकता है।

थिंकिंग पावर और एक्सपेरिमेंट्स की जरूरत
देखा जाए तो महिलाओं का सबसे पसंदीदा पहनावा साड़ी होती है, लेकिन समय के साथ इसमें कई एक्सपेरिमेंट हुए है। डिजाइन, कलर से लेकर पहनावे तक में कई नवाचार फैशन इंडस्ट्री में सामने आ रहे है। आज महिलाएं साड़ी को एक-दो नहीं बल्कि पचासों तरीके से भी ड्रेप कर नया लुक पा सकती हैं इसलिए ज्यादातर महिलाएं खुदको साड़ी में भी न्यु लुक देने के लिए साड़ी ड्रेपिंग एक्सपर्ट की मदद लेती है। इसलिए एक्सपट्र्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के केवल कला की समझ और क्रिएटिविटी आना बहुत जरूरी है। थिंकिंग पावर के साथ ही इस फील्ड में नए- नए एक्सपेरिमेंट्स करके ग्रोथ की जा सकती है।

इनोवेशन करते रहें
केवल नए-नए इनोवेशन करके एक्सपट्र्स इस फील्ड में अच्छी खासी कमाई कर सकते हंै। आजकल रेट्रो स्टाइल, एयर होस्टेज स्टाइल, प्री फ्लो पल्लू, धोती स्टाइल साड़ी और लेटेस्ट में चल रही पेंट विद् साड़ी जैसे कई तरह के पैटर्न पसंद किए जा रहे हैं लेकिन महिलाओं को इन्हें पहनना नहीं आता है इसलिए वे एक्सपट्र्स की मदद लेती हंै इसलिए इस फील्ड में ग्रोथ की जा सकती है। मीनाक्षी पुराणिक, साड़ी ड्रेपिंग एक्सपर्ट और ब्यूटीशियन, इंदौर

साड़ी ड्रेप करने के ये हैं 6 तरीके
रेट्रो स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग
१. इस प्रकार की ड्रेपिंग को मुमताज स्टाइल साड़ी के रूप में भी जाना जाता है। इसमें छोटे बॉर्डर वाली साड़ी में 3 लेअर ड्रेप होता है, जिसमें फिगर को नेरो लुक दिया दिया जाता है। साड़ी को राउंड नेक, स्लीपलेस, ब्लाउज एवं हाई टोप जूड़ा के साथ परफेक्ट लुक देते हैं।
नेक ड्रेप साड़ी ड्रेपिंग
२. इस प्रकार की ड्रेपिंग में फंकी लुक दिया जाता है, जिसमें गले में पल्ले को लपेटकर साड़ी का फंकी लुक दर्शाया जाता है। यह साड़ी डीप राउंड नेक ब्लाउज को भी कवर करती है।
जैकेट ओवर साड़ी ड्रेपिंग
३. इस प्रकार की ड्रेपिंग में उल्टा पल्ला लिया जाता है एवं यह साड़ी जैकेट के साथ पहनी जाती है। जैकेट में अलग-अलग प्रकार के कॉलर्स का उपयोग किया जाता है। उन कॉलर्स पर पर्ल या स्टोन वर्क का उपयोग करके बेहतर लुक दिया जाता है।
पेंट स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग
४. यह ड्रेपिंग सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। इसे सॉलिड पेंट के ऊपर प्रिंटेड साड़ी के साथ पहना जाता है, जिसमें पेंट कमर तक पहना जाता है एवं पल्ले को अलग-अलग प्रकार से कंधे पर लपेटा जाता है।