17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के सचिव बनने के बाद इंदौर आए पटेल का कांग्रेस ने किया स्वागत

एयरपोर्ट और गांधी भवन पर कांग्रेस नेताओं ने इकट्ठा होकर दी बधाई

less than 1 minute read
Google source verification
कांग्रेस के सचिव बनने के बाद इंदौर आए पटेल का कांग्रेस ने किया स्वागत

कांग्रेस के सचिव बनने के बाद इंदौर आए पटेल का कांग्रेस ने किया स्वागत

इंदौर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बनाए जाने के बाद सत्यनारायण पटेल मंगलवार दोपहर में पहली बार इंदौर पहुंचे। वहीं इंदौर आने पर जिला और शहर कांग्रेस ने उनका जमकर स्वागत किया।
कांग्रेस के सचिव पटेल के एयरपोर्ट पहुंचने के पहले ही उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए थे। वहीं एयरपोर्ट पर पटेल के पहुंचते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, संभागीय प्रवक्ता हरिओम ठाकुर, जिला सेवादल अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल आदि नेताओं के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। यहां से वे काफीले के साथ शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां पर भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह पटेल सहित अन्य नेताओं ने मालवी पगड़ी पहनाकर और प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। स्वागत भाषण पर पटेल ने सभी को धनतेरस एवं दीपावली की बधाई दी और सोनिया गांधी, राहुल गांधी का आभार मानते हुए कहा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका में कर्तव्यनिष्ठ से पालन करूंगा। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का फिर से परचम लहराए, इसके लिए मेहनत करूंगा। सब को साथ मिलकर कांग्रेस का काम करना है व कांग्रेस को मजबूत करना है। इस दौरान पटेल ने गांधी प्रतिमा व देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद खजराना दरगाह पर चादर चढ़ाई।