बोर्ड उच्च प्राथमिक छात्रों खासकर कक्षा 6 से 8 तक के वर्गों में पहेली सुलझाने, पत्र लेखन, घरेलू सूचियों को तैयार करने, खाना पकाने, समाचार पत्र पढऩे, डॉक्यूमेंट्री देखने और नेचुरल इतिहास से जुड़े कार्यक्रम को प्रैक्टिस वर्क के अंतर्गत लाना चाहती है। हाल ही में प्रकाशित एक गाइड लाइन में बोर्ड ने स्कूली शिक्षकों और प्रिंसीपल को छात्रों के बीच इस तरह की गतिविधि कराने का आग्रह किया है। यह गाइड लाइन बोर्ड की साइट पर भी पोस्ट की गई है। इसमें छात्रों के बीच प्रैक्टिस वर्क को दिलचस्प बनाने से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को बताया गया है।