
इंदौर. लो कॉस्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के घर का सपना साकार करने वाले बालकृष्ण बी दोशी को प्रित्जकर पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने इंदौर में आईडीए की स्कीम 78 में अरण्य नाम से इंक्रीमेंटल हाउसिंग पर प्लॉट 6 रुपए प्रति वर्गफीट में उपलब्ध कराए।
अस्सी के दशक में आईडीए ने स्कीम 78 विकसित की, उस दौरान बालकृष्ण दोशी आईडीए के संपर्क में आए। स्कीम डिजाइन करते समय उन्होंने कहा, इसमें कम आय वर्ग के लिए बारे में भी सोचना चाहिए। इसी सोच को आकार देने के लिए छोटे मकान, प्लॉट्स के अलग-अलग स्लाइस बनाए।
12 बाय 32 के प्लॉट काटकर पर बसाहट की। आईडीए के तत्कालीन अफसर बताते हैं, आर्किटेक्ट दोशी की सलाह पर ही इंक्रीमेंटल हाउसिंग को बढ़वा दिया। घर ऐसे बनाए हवा का क्रॉसिंग रहे और सघन रहवासी क्षेत्र होने के बाद भी हवा-पानी-प्रकाश की कमी नहीं रहे।
रहवासी खुश
रहवासी राजेश मीणा बोले, सडक़ें भी पर्याप्त चौड़ी हैं। हां, सोच में एक कमी रही कि आर्थिक कमजोर भी कभी सक्षम होता है और दो पहिया वाहन खरीदता है। ऐसे में सभी ब्लॉक्स में दो पहिया वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था की जाना चाहिए थी।
ब्राह्मण महिला फाग उत्सव आज
इंदौर . सर्व ब्राह्मण महिला परिषद ने शनिवार शाम 7 बजे संस्कृति गार्डन एयरपोर्ट रोड पर फाग उत्सव आयोजित किया है। परिषद की रामायणी अवस्थी व संध्या दवे ने बताया, उत्सव के दौरान भगवान परशुराम की परंपरागत शोभायात्रा में महिलाओं की सहभागिता तय की जाएगी व समाज के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले स्कूली बच्चों के सहयोग के लिए परिषद कोष बनाकर समाज को देगी।
खादीवाला की जयंती मनाई
इंदौर. गांधी भवन ट्रस्ट, कस्तूरबा महिला सेवा सदन के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कन्हैयालाल खादीवाला की 114 वीं जयंती रामबाग सर्कल स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला, प्रमोद टंडन, महिला कांग्रस शहर अध्यक्ष शशि यादव, राहुल खादीवाला, राखी दुबे सहित गणमान्य उपस्थित थे।
Published on:
10 Mar 2018 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
