21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: खेलों इंडिया शुभंकर आशा के साथ स्कूली बच्चों ने की मस्ती

स्कूल में लगी पाठशाला, बच्चों ने सीखे साइबर अपराध से बचने के उपाय

less than 1 minute read
Google source verification
Video: खेलों इंडिया शुभंकर आशा के साथ स्कूली बच्चों ने की मस्ती

Video: खेलों इंडिया शुभंकर आशा के साथ स्कूली बच्चों ने की मस्ती

इंदौर. राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत अक्षर सामाजिक सेवा समिति, नेहरू युवा केंद्र तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साथ पुलिस टीम ने स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचकर खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। खेलों इंडिया शुभंकर आशा के साथ स्कूली बच्चों ने जमकर मस्ती भी की।

वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, उनकी सुरक्षा एवं इन अपराधों से बचाव के तरीकों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं नशे के दुष्परिणाम के प्रति लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से पुलिस लगातार जागरुकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस टीम के शिवम ठक्कर, सामाजिक सेवा समिति की जया शेट्टी, नेहरू युवा केंद्र के विजय यादव तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग से लीना श्रीवास अपनी टीम के साथ शासकीय हाई स्कूल संगम नगर में पहुंचे। इनके द्वारा खेलों इंडिया शुभंकर आशा के साथ में खेलों इंडिया गीत के माध्यम स्कूल के स्टूडेंट, पुलिस कैडेट्स के साथ बच्चों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने एवं उनमें खेल की संस्कृति का विकास हो इसी को ध्यान में रखते हुए, बच्चों के साथ खेल खेल में उन्हें इसके प्रति प्रोत्साहित किया गया। पुलिस की टीम ने बच्चों को वर्तमान समय के साइबर क्राइम के बारें में जानकारी देकर उन्हें बचने के उपाय भी बताये और उन्हें महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों से संबंधित जानकारी प्रदान की। बच्चों ने शुभांकर के साथ नाचते गाते हुए जमकर मस्ती की।