
घर से पढ़ने निकली स्कूल गर्ल, सड़क पर बैग फैंककर करने लगी ऐसा काम, जमकर हो रही वायरल, VIDEO
इन दिनों सोशल मीडिया लोगों के जीवन का खास हिस्सा बन चुका है। वैसे तो इसका इस्तेमाल नया सीखने के लिए होना चाहिए, पर अकसरो लोगों ने इसे एक मनोरंजन का साधन बना रखा है। यही कारण है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन कुछ न कुछ गलत गलत उदाहरण सामने आते रहते हैं। रील्स बनाने का जुनून खासकर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। रील्स के एक ऐसे ही जुनून इंदौर की सड़क पर भी देखने को मिला, जहां एक स्कूल की छात्रा बस्ता फेंककर बीच सड़क पर नाचते लगी।
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो इंदौर के एक घने चौराहे का है, जहां वाहनों की भारी भीड़ के बीच एक छात्रा नाचती नजर आ रही है। छात्रा अपने कंधे पर पहले बैंग टांगे चौराहे पर आई। जिसे देखने पर लगा कि मानों लड़की स्कूल जाने के लिए चौराहा क्रॉस कर रही है। इसके बाद एकाएक वीडियो रील में गाना फिल्मी गाना सुनाई दिया और देखते ही देखते छात्रा ने अपना बैग सड़क पर ही फैंका और सड़क पर ही लेटकर नाचने लगी।
सामने आया डांस का वीडियो
लड़की ने रील बनाने के लिए इंदौर के बिजी चौराहे को चुना। जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल लाल हुआ छात्रा तुरंत ही रोड के बीचो बीच आ गई। यहां उसने सबसे पहले अपने कंधे पर टंगा स्कूल बैग उतारकर फैंका और फिर वहीं रील्स बनाने लगी। लड़की ने सड़क पर लेट-लेटकर डांस करते हुए रील्स बनाए। उसके पीछे खड़े लोग ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने के बाद भी लड़की का डांस देखने के लिए रुक गए, जिससे कुछ देर ही सही पर ट्रैफिक जाम के हालात बन गए।
वीडियो बन गया चर्चा का विषय
लड़की के डांस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बन गया है। अकसर लोग वीडियो देखने के बाद कमेंट में भारत के भविष्य पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि इस लड़की घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थी, जिसेक बाद उसके माता-पिता सोच रहे होंगे कि बेटी स्कूल में पढ़ रही होगी और पढ़ लिखकर उनका नाम रोशन करेगी। लेकिन ये क्या...। वहीं कुछ का कहना है कि रील्स की हद लोगों को किस दिशा में ले जा रही है।
Published on:
12 Jan 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
