5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ पुलिस पहुंची स्कूल

- सीएम राइज स्कूल का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Jul 23, 2023

पुलिस की मौजूदगी में लगा स्कूल

पुलिस की मौजूदगी में लगा स्कूल

इंदौर। किशनगंज में कल पुलिस की मौजूदगी में सीएम राइज स्कूल खुला। एक दिन पहले हुई वारदात से शिक्षकाएं इतनी डर गई थीं कि स्कूल खोलने से मना कर दिया। इस पर पुलिस का स्टॉफ वहां पहुंचा। जब तक आरोपी गिरफ्तार होकर जेल नहीं चला गया, पुलिस का बल वहां पर मौजूद रहा।
गायकवाड़ स्थित सीएम राइज स्कूल मेंं शुक्रवार को महिला शिक्षकों पर पत्थर और कुल्हाड़ी से पति-पत्नी ने हमला कर दिया था। पुलिस ने दोपहर में आरोपी कमलेश और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने स्कूल के पीछे अतिक्रमण कर रखा है। एक दिन पहले कमलेश और उसकी पत्नी शराब के नशे में आए और स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया। पति-पत्नी के डर से शिक्षिकाओं ने खुद को बचाने के लिए स्कूल का मुख्य गेट बंद कर लिया था। बाद में आसपास के लोगों ने आकर खुलवाया और पुलिस को खबर की। इस मामले में प्राचार्य मनोज सोहनी की शिकायत पर पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इस वारदात से शिक्षक इतने डर गए कि प्रायमरी स्टॉफ ने स्कूल खोलने से मना कर दिया था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। वहां किशनगंज टीआइ कुलदीप खत्री आए और कैंपस में दो पुलिसकर्मी तैनात किए। इसके बाद स्कूल शुरू हुआ। करीब 12 बजे के लगभग पुलिस ने कमलेश और उसकी पत्नी को पास से ही गिरफ्तार कर लिया। स्कूल के पीछे बने अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई संभवत: कल से की जाएगी। टीआइ खत्री ने बताया कि दोनों पति-पत्नी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। शिक्षकों को आश्वस्त किया गया है कि जब भी जरूरत पड़ेगी पुलिस उनको सुरक्षा देगी। उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है।