
इंदौर.धार. नए शिक्षण सत्र में शासकीय शालाओं की घंटी इस बार १ अप्रैल से बजाना शुरू हो जाएगी। इसके तहत कक्षा पहली से 8 और 9वीं 11वीं की परीक्षाएं भी फरवरी माह में आयोजित की जा रही है। हालांकि यह पहल शासन द्वारा निजी विद्यालयों को तैयार करने के लिए की जा रही है। लेकिन अचानक एक माह पूर्व ही परीक्षाएं करवाने से विद्यार्थियों के सामने वार्षिक परीक्षा की तैयारी एक माह के अंदर पूर्ण करना किसी चुनौती से कम नहीं रहेगा, जिसका असर निश्चित ही परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा।
इस बार शासकीय विद्यालयों का नया सत्र १६ जून से प्रारंभ होगा है, लेकिन वर्ष २०१७-१८ में नवीन सत्र १ अप्रैल से शुरू किया जाएगा, क्योंकि विद्यालयों में एनसीईआईटी पैटर्न किया जा रहा है। उसी के तहत अब शासकीय विद्यालयों की तरह ही संचालित करने की तैयारियां की जा रही है। इस मान से पूरे अप्रैल माह में नवप्रवेश से लेकर एडमिशन करना, अगली कक्षा में प्रवेश देना, किताबों का वितरण, गणवेश का वितरण सहित सभी प्रारंभिक कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके बाद बच्चों को १ मई से १५ जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाएगा। फिर १६ जून से बच्चों की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी। १ अप्रैल से नया सत्र प्रारंभ करने के लिए फरवरी माह में कक्षा 5वीं 8वींं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं फरवरी माह में पूर्ण कर ली जाएगी, जिसके परिणाम भी मार्च माह में घोषित कर दिए जाएंगे। केवल कक्षा १०वीं, १२वीं की परीक्षा मार्च में होगी। हालांकि हर बार सभी परीक्षाएं मार्च माह से प्रारंभ होकर अप्रैल तक चलती थी, लेकिन इस बार बोर्ड छोडक़र सभी कक्षाआं की परीक्षाएं फरवरी माह में पूर्ण कर ली जाएगी।
एक माह में परीक्षा की तैयारियां चुनौती
हाल ही में विद्यार्थियों की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं हुई है, वहीं दिसंबर माह पूर्णत की ओर है। इस कारण बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए ठीक से एक माह का भी समय नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि जनवरी में मकर संक्राति और २६ जनवरी आदि आने के कारण बच्चों को पढ़ाई के लिए बहुत कम समय मिल पाएगा। ऐसे में कुछ ही दिनों में बच्चे कैसे परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे। इसमें भी विद्यालय करीब २० से २२ दिन ही लगने की संभावना है। परीक्षा होने से दो चार दिन पहले की बच्चों की छुट्टियां कर दी जाती है। ऐसे में निश्चित की बच्चों के परीक्षा के परिणाम पर असर पड़ेगा।
कक्षा पहली से 8 और 9वीं 11 वीं की परीक्षाएं भी फरवरी माह में आयोजित की जा रही है। परीक्षा को देखते हुए जिले के सभी प्राचार्यों को कोर्स पूर्ण करवाने के लिए कह दिया गया है। इसके लिए अतिरिक्त कक्षा भी लगाने के लिए कहा गया है।
जयंत जोशी, सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा, धार
Published on:
23 Dec 2017 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
