22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में के स्कूल अब बनेंगे आनंद घर, खुशी-खुशी जाएंगे बच्चे

ऑनलाइन सर्वे करा शिक्षण संगठनों ने मांगे थे सुझाव

2 min read
Google source verification
children_will_go_happily.png

भोपाल. प्रदेश के कई स्कूलों का स्वरूप बदलने को है। स्कूलों को अब नया नाम मिल सकता है। इन्हें आनंद घर बनाने की बात कही जा रही है। कुछ संस्थाओं के जरिए मेरा विद्यालय मेरा अभियान के तहत प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था। जिस पर प्रदेश के करीब 1000 स्कूलों ने सहमति दी है।

मेरा विद्यालय मेरा अभियान के नाम से स्कूलों का स्वरूप बदलने काम किया गया था। इस सिलसिले में शिक्षा देने के नए तरीके पर चर्चा की गई। इसमें स्कूलों को अभी नया नाम देने बाकी गई ताकि शिक्षा के बदलते स्वरूप के साथ स्कूलों का नाम भी बदला हुआ लगे स्कूलों को मेरा विद्यालय आनंद घर नाम सुझाया था इस पर पिछले साल स्कूलों से सहमति मांगी गई स्कूलों ने सहमति दे दी है जाबेद दामोदर जैन ने बताया कि इस अभियान के तहत काम किया जा रहा है यहां अब तक कई जगहों पर इस नई नीति पर काम शुरू किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: स्कूल छात्रों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में इस दिशा में काम किया जा रहा है। कोरोनाकाल में जहां शिक्षा व्यवस्था ऑनलाइन थी। ऐसे में स्कूलों के पूर्ण रूप से खुलने के बाद आनंद केन्द्र के रूप में कुछ जगह पर नए पैटर्न पर पढ़ाई कराई जाएगी। स्कूल को आनंद केन्द्र का रूप देने के लिए प्रदेश के कई जिलों के साथ राजधानी से भी स्कूल संचालकों ने सहमति दी है। इनमें कई निजी स्कूल संचालक है। अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत भी शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाने का प्रावधान है। एनसीईआरटी पूर्व सदस्य दामोवर जैन ने बताया कि स्कूलों में शिक्षा के बदलाव के साथ यहां नया माहौल देने की भी बात हो रही है। ऐसे में आनंदधर स्कूल का नाम हो सकता है। इसे लेकर शुरुआत की जा रही है।